Home Tourist places of Uttarakhand Best Restaurants in Mussoorie

Best Restaurants in Mussoorie

by Pankaj Pant
2 comments

Best Restaurants in Mussoorie

मसूरी के मुख्य रेस्टोरेंट

मसूरी उत्तराखंड में स्थित एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहाँ पूरी दुनिया से पर्यटक आते है इन्ही पर्यटकों को ध्यान में रखकर मसूरी में कई ऐसे रेस्टॉरेंट व होटल(मसूरी के प्रमुख होटल्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे) है जहाँ पर्यटक अपने मन पसन्द का भोजन कर सकते है वही यहाँ कई ऐसे स्ट्रीट फूड्स भी है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते आये है

यहाँ के मुख्य स्ट्रीट फ़ूड में आपको आलू के गुटके, कापा, चैंसू, फाना, भांग की चटनी, नूडल्स, मोमोस, सेव पूरी, बटाटा पूरी आदि उपलब्ध हो जाती है जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है वही नॉन वेज में आप कबाब, चिली चिकन, नॉनवेज मोमोस, आमलेट आदि का लुत्फ़ उठा सकते है

मसूरी के प्रमुख रेस्टोरेंट्स में Kalsung Restaurants, Casa Miya Bakery, Char Dukan, Chic Chocolate, Nostradamus Writers Bar आदि प्रमुख है जहाँ पर्यटक मुख्य तौर से खाने आते है

6 Best Restaurants in Mussoorie

1Kalsung Restaurant: Kalsung Restaurant मसूरी के मॉल रोड में स्थित एक बेहतरीन रेस्टोरेंट है जहाँ यहाँ आने वाले यात्री खाना खाना नहीं भूलते है यह एक दुमंजिला रेस्टोरेंट है यहाँ रखे तिब्बती झंडे, चाइना के बने लैंप आपका भव्य स्वागत करते है यहाँ आप Chinese, Tibetan और Thai खाने का आनंद ले सकते है 

यहाँ बने वेज और नॉनवेज मोमोस बहुत ही लजीज होते है जो बहुत ही मुलायम होते है तथा आपको मुँह में जाते ही घुल जाते है निःशंदेह यह मसूरी के सबसे अच्छे Chinese रेस्टोरेंट में से एक है

Photo: By Source
Photo: By Source

2- Casa Miya Bakery: अगर आप मसूरी में Cake, Muffins या अलगअलग प्रकार की Pastries का 

आनन्द लेना चाहते है तो आपके लिए Casa Miya Bakery सबसे बेहतरीन जगह है यह बेकरी मॉल

रोड में स्थित है जो Kalsang  रेस्टोरेंट से कुछ पहले है यहाँ आपको ताजे फलो की क्रीम भी मिल

जाती है जो खाने में बहुत स्वादिस्ट होती है 

यहाँ आपको कम कीमत पर मसूरी की सबसे अच्छी बेकरी के सामान उपलब्ध हो जाते है

Char Dukan
Char Dukan

3- Char Dukan: Char Dukan मसूरी के लाल टिब्बा मे स्थित है जो चार दुकानों का एक समूह है इसे सिस्टर्स मार्किट के नाम से भी जाना जाता है यहाँ आप मसूरी के सबसे अच्छे अलग अलग फ्लेवर के पेनकेक्स (Pancakes), कॉफ़ी (Coffee), मैगी (Maggi) के साथ ही कई किस्म की चाय का लुत्फ़ ले सकते है

यहाँ से हिमालय की खूबसूरती भी स्पष्ट नजर आती है यही पर प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड(Ruskin Bond) की लाइब्रेरी भी मौजूद है जहाँ आप आराम के समय पुस्तके पढ़ सकते है

4- Nostradamus Writers BarNostradamus Writers Bar होटल सवॉय में स्थित है अगर आप शराब के शौक़ीन है तो ये बार आपके लिए एक perfect जगह हो सकती है ये बार मसूरी के मुख्य बाजार मॉल रोड में स्थित होटल सवॉय के अंदर है

बार के अंदर आप कई किस्म के स्नैक्स व भोजन के साथ यहाँ के प्रसिद्ध तंदूरी टकीला का आनंद ले सकते है वही बार के अंदर किताबो का भी एक बड़ा कलेक्शन रखा हुआ है जिसका आप अपनी पसंदीदा ड्रिंग के साथ आनंद ले सकते है यह आपके लिए खाने व ड्रिंक का आनंद लेने हेतु एक परफेक्ट जगह हो सकती है

Enjoy Shopping in Binsar

5- Lovely Omelette Centre: अगर आप आमलेट खाने के शौक़ीन है तो मसूरी का Lovely Omelette Centre आपके लिए एक परफेक्ट जगह हो सकती है यह दुकान मसूरी के मॉल रोड में स्थित है जहाँ आप अलग-अलग फ्लेवर के आमलेट का आनंद ले सकते है

यहाँ मिलने वाले आमलेट में आप मसाला आमलेट(Masala Omelette), चीज़ आमलेट(Cheese Omelette), चॉकलेट आमलेट(Chocolate Omelette) आदि फ्लेवर में ऑमलेट का लुत्फ़ उठा सकते है

यह दुकान थोड़ी छोटी जरूर नज़र आती है पर यहाँ पर लोकल व पर्यटकों के भीड़ हमेशा दिखाई देगी जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे होते है यहाँ से ऑमलेट पैक करवाकर भी ले जा सकते है

Restaurant

6- The Tavern Restaurant: अगर आप पार्टी प्रेमी है और किसी शांत जगह की तलाश में है तो Tavern Restaurant आपके लिए एक बेहद खूबसूरत जगह हो सकती है जहाँ आप खाने के साथ कुछ देर शांति में समय बिता सकते है

यह रेस्टॉरेंट Picture Palace मॉल रोड के दूसरे छोर पर स्थित है यहाँ का Pizza और Red Sizzler इस रेस्टोरेंट का मुख्य आकर्षण है यह जगह आपको अंग्रेजी पब की याद दिलाता है   

Related Posts

2 comments

Leave a Comment