Home Tourist places of Uttarakhand Facts About Best Time To Visit Auli Everyone Should Know

Facts About Best Time To Visit Auli Everyone Should Know

by Pankaj Pant
1 comment
Facts About Best Time To Visit Auli Everyone Should Know

Best Time to visit Auli

औली कब जाये

औली आप साल के किसी भी मौसम में जा सकते है। यहाँ का मौसम सालभर सुहावना बना रहता है। गर्मियों के सीज़न में भी यहाँ का मौसम बहुत ही खुशनुमा रहता है। हालांकि ठण्ड के मौसम में यहाँ ठण्ड बहुत अधिक पड़ती है तथा यहाँ का तापमान भी शून्य से नीचे चला जाता है जिस कारण सर्दियों के मौसम में पर्यटको को काफी तकलीफो का भी सामना करना पड़ता है।

यहाँ पर आपको मार्च से अक्टूबर व नवंबर तक जाना चाहिए उस समय पर यहाँ का मौसम बहुत अधिक खुशनुमा व चारो तरफ हरियाली से भरा होता है जिस कारण ये जगह पर्यटको (औली के अन्य पर्यटक स्थलो के बारे में जानने क लिए ये पढ़े)  के मन को मोह लेती है।

Weather of Auli in Hindi (Auli’s Temperature)

Auli in summer’s in Hindi: गर्मिया का समय औली घूमने के लिहाज से सबसे अच्छा रहता है यहाँ ज्यादा गर्मी नहीं होती जिस कारण यहाँ का मौसम खुशनुमा रहता है व यहाँ चारो और हरियाली छायी रहती है औली में गर्मियों की शुरुवात अमूमन मार्च अंत से हो जाती है जो जून मध्य रहती है इस दौरान यहाँ का अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक बना रहता है व न्यूनतम तापमान डिग्री तक का रहता है

इन महीनो के दौरान ही यहाँ पर सबसे ज्यादा पर्यटक आते है जिस कारण यहाँ पर्यटकों की भीड़ जमा रहती है  इन महीनो के दौरान भी पर्यटकों को साथ मे गर्म कपडे रखने की सलाह दी जाती है क्योकि दिन के समय पर
थोड़ी गर्मी अवश्य होती है परन्तु रात के समय यहाँ का
मौसम ठंडा हो जाता है

Auli in winter’s in Hindi: औली में सर्दियों की शुरुवात मुख्यतः अक्टूबर से हो जाती है जो मार्च मध्य तक रहती है इस दौरान हरसिल का तापमान 0 डिग्री से भी नीचे चला जाता है व अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक रहता है

इस दौरान यहाँ पर हाड कपा देनी वाली ठण्ड पड़ती है दिसंबर व जनवरी यहाँ का सबसे ठंडा महीना होता है इन महीनो के दौरान यहाँ पर बर्फवारी भी काफी अधिक होती है जिस कारण बर्फवारी देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ पहुँचते है। (औली में किये जाने वाले साहसिक एवं मनोरजक कार्यो को जानने के लिए ये पढ़े) इन महीनो के दौरान पर्यटकों को साथ मे गर्म कपडे रखने की सलाह दी जाती है क्योकि दिन व रात यहाँ का मौसम समान रूप से ठंडा हो जाता है

Auli in monsoon in Hindi: औली में मानसून की शुरुवात मुख्यतः जून अंत से हो जाती है जो सितम्बर तक रहती है इस दौरान औली का तापमान बारिश के कारण काफी नीचे चला जाता है व अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक रहता है

इस दौरान यहाँ पर हाड कपा देनी वाली ठण्ड पड़ती हैप्रकर्ति प्रेमियों व फोटोग्राफर लोगो के घूमने हेतु ये मौसम सबसे अच्छे रहते है इस दौरान प्रकर्तिप्रेमी यहाँ फोटोग्राफी व प्रकर्ति का आनन्द ले सकते है फिर भी मानसून के दौरान पर्यटकों को यहाँ न आने की सलाह दी जाती है

पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहाँ भूस्खलनलैंड स्लाइडिंग व सडको के बंद होने की घटनाये होती रहती है जिस कारण पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस लिए पर्यटकों को मानसून के दौरान यहाँ आने से बचना चाहिए

Related Posts

1 comment

Liz Yusko December 15, 2020 - 9:45 am

well article

Reply

Leave a Comment