Home Tourist places of Uttarakhand How to go Auli by Train, Air or by Road

How to go Auli by Train, Air or by Road

by Pankaj Pant
1 comment

How to go/reach Auli by Train, Air or by Road

सड़क मार्ग, वायु मार्ग व ट्रैन द्वारा औली कैसे जाये

औली देश के हर भाग से सड़क मार्ग, वायु मार्ग तथा रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है। (औली के बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट पढ़े) यहाँ से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है जो यहाँ से लगभग 260 किमी की दूरी पर स्थित है तथा सबसे नजदीकी वायु मार्ग देहरादून स्थित जॉलीग्रांट है जो औली से लगभग 290 किमी दूर है।

जॉलीग्रांट से यात्री यहाँ तक के लिए बस या प्राइवेट टैक्सी द्धारा भी आ सकते है। यहाँ के लिए ऋषिकेश, पौड़ी, हरिद्धार, देहरादून, नई दिल्ली व अन्य जगहों से आसानी से बस की सुविधा उपलब्ध हो जाती है।

How to reach Auli By Bus in Hindi:

सड़क मार्ग द्वारा औली कैसे जाये

सड़क मार्ग से औली बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून व देश की राजधानी नई दिल्ली से औली के लिए बसों का सञ्चालन नियमित रूप से होता है वही उत्तराखंड के अन्य जिलों जैसे हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश तथा जोशीमठ से भी औली के लिए बसे लगातार चलती रहती है आप चाहे तो प्राइवेट वाहन या टैक्सी बुक करके भी औली तक पहुँच सकते है

सड़क मार्ग से जाने पर आप यात्रा के दौरान पड़ने वाली प्राकर्तिक खूबसूरती को करीब से देख सकते है जो काफी रोमांचक प्रतीत होती है उत्तराखंड से औली हेतु GMVN और GMOU द्वारा बसों का सञ्चालन किया जाता है नई दिल्ली से औली की दूरी 504 किमी है वही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से औली 305 किमी की दूरी पर स्थित है

How to reach Auli by Train in Hindi

ट्रैन मार्ग द्वारा औली कैसे जाये

औली का अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है अपितु औली का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में स्थित है जो औली से लगभग 230 किमी की दूरी पर स्थित है ऋषिकेश से ही आपको औली के लिए आसानी से बसे उपलब्ध हो जाएँगी आप चाहे तो ऋषिकेश से टैक्सी बुक करके भी औली तक पहुंच सकते है

यात्रा के दौरान आप रास्ते में पड़ने वाले प्राकर्तिक द्रश्यो (औली के अन्य पर्यटक स्थलो के बारे में जानने क लिए ये पढ़े)  को करीब से देख सकते है व उसका लुत्फ़ उठा सकते है ऋषिकेश रेलवे स्टेशन कई राज्यों व देश की राजधानी नई दिल्ली से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है नई दिल्ली व् अन्य राज्यों द्वारा ऋषिकेश हेतु नियमित रूप से ट्रेनों का सञ्चालन किया जाता है

How to reach Auli by Air in Hindi

वायु मार्ग द्वारा औली कैसे जाये

Kheer Ganga Trek of Parvati Valley

औली का अपना कोई हवाई अड्डा नहीं है अपितु औली का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून व ऋषिकेश के नजदीक जॉलीग्रांट हवाई अड्डा है जो औली से 220 किमी की दूरी पर स्थित है (Distance from Dehradun Jolly Grant Airport to Auli)

जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के बाहर से ही आपको प्राइवेट टैक्सी उपलब्ध हो जाएगी जिससे आप आसानी से जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से औली तक पहुंच सकते है आप चाहे तो जॉलीग्रांट अड्डे से ऋषिकेश तक पहुंच कर वहाँ से उत्तराखंड परिवहन की बस द्वारा भी औली पहुंच सकते है

Related Posts

1 comment

Cornell Rightley December 16, 2020 - 2:43 pm

i like this excellent article

Reply

Leave a Comment