previous post
औली देश के हर भाग से सड़क मार्ग, वायु मार्ग तथा रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है। (औली के बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट पढ़े) यहाँ से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है जो यहाँ से लगभग 260 किमी की दूरी पर स्थित है तथा सबसे नजदीकी वायु मार्ग देहरादून स्थित जॉलीग्रांट है जो औली से लगभग 290 किमी दूर है।
जॉलीग्रांट से यात्री यहाँ तक के लिए बस या प्राइवेट टैक्सी द्धारा भी आ सकते है। यहाँ के लिए ऋषिकेश, पौड़ी, हरिद्धार, देहरादून, नई दिल्ली व अन्य जगहों से आसानी से बस की सुविधा उपलब्ध हो जाती है।
सड़क मार्ग से औली बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून व देश की राजधानी नई दिल्ली से औली के लिए बसों का सञ्चालन नियमित रूप से होता है। वही उत्तराखंड के अन्य जिलों जैसे हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश तथा जोशीमठ से भी औली के लिए बसे लगातार चलती रहती है। आप चाहे तो प्राइवेट वाहन या टैक्सी बुक करके भी औली तक पहुँच सकते है।
सड़क मार्ग से जाने पर आप यात्रा के दौरान पड़ने वाली प्राकर्तिक खूबसूरती को करीब से देख सकते है जो काफी रोमांचक प्रतीत होती है। उत्तराखंड से औली हेतु GMVN और GMOU द्वारा बसों का सञ्चालन किया जाता है। नई दिल्ली से औली की दूरी 504 किमी है वही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से औली 305 किमी की दूरी पर स्थित है।
How to reach Auli by Train in Hindi
ट्रैन मार्ग द्वारा औली कैसे जाये
औली का अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है अपितु औली का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में स्थित है जो औली से लगभग 230 किमी की दूरी पर स्थित है। ऋषिकेश से ही आपको औली के लिए आसानी से बसे उपलब्ध हो जाएँगी आप चाहे तो ऋषिकेश से टैक्सी बुक करके भी औली तक पहुंच सकते है।
यात्रा के दौरान आप रास्ते में पड़ने वाले प्राकर्तिक द्रश्यो (औली के अन्य पर्यटक स्थलो के बारे में जानने क लिए ये पढ़े।) को करीब से देख सकते है व उसका लुत्फ़ उठा सकते है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन कई राज्यों व देश की राजधानी नई दिल्ली से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। नई दिल्ली व् अन्य राज्यों द्वारा ऋषिकेश हेतु नियमित रूप से ट्रेनों का सञ्चालन किया जाता है।
How to reach Auli by
Air in Hindi
वायु
मार्ग द्वारा औली कैसे जाये
औली का अपना कोई हवाई अड्डा नहीं है अपितु औली का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा
देहरादून व ऋषिकेश के नजदीक जॉलीग्रांट हवाई अड्डा है जो औली से 220
किमी की दूरी पर स्थित है। (Distance from Dehradun
Jolly Grant Airport to Auli)
जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के बाहर से ही आपको प्राइवेट टैक्सी उपलब्ध हो जाएगी
जिससे आप आसानी से जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से औली तक पहुंच
सकते है। आप चाहे तो जॉलीग्रांट अड्डे से ऋषिकेश
तक पहुंच कर वहाँ से उत्तराखंड परिवहन की बस द्वारा भी औली पहुंच सकते है।
हैलो, दोस्तों मैं पंकज पंत एक ब्लॉगर। दोस्तों लिखने, पड़ने व म्यूजिक (खासतौर से मैगज़ीन जैसे इंडिया टुडे व क्रिकेट सम्राट वगैरह) का शौक पहले से ही था तो सोचा क्यों न कुछ लिखा जाये और लिखा भी वो जाये जिसे पढ़कर पाठको को आनन्द भी आये व उसे पढ़कर उनके ज्ञान में भी कुछ वृद्धि हो सके। परन्तु लिखने के लिए एक लेखन सामग्री की आवश्यकता होती है तो सोचा किस विषय पर लिखा जाये। सोचते हुए दिमाग में आया की क्यों न अपने ही गृह राज्य उत्तराखंड के बारे में लिखा जाये जिसकी पृष्टभूमि बहुत ही विशाल होने के साथ-साथ यहाँ की संस्कृति और सभ्यता भी बहुत विकसित है। वही ये एक शानदार पर्यटक स्थल होने के अलावा धार्मिक दृस्टि से भी परिपूर्ण है। यहाँ हर साल हजारो की संख्या में मेलो व त्योहारों का आयोजन होता रहता है जिसे देखने व इनमे शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखो-करोडो लोग उत्तराखंड आते है व इन मेलों को देखने के साक्षी बनते है। इस कारण मैंने लिखने की शुरुवात की अपने उत्तराखंड से। अपनी इस वेबसाइट में मैंने उत्तराखंड की संस्कृति एवं सभ्यता, उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्यटक स्थल, उत्तराखण्ड के प्रमुख मंदिरो, उत्तराखण्ड के प्रमुख नृत्य व संगीत, उत्तराखण्ड के प्रमुख ट्रेक्किंग स्थलों, उत्तराखण्ड के मुख्य डैम, उत्तराखण्ड की झीलों व ग्लेशियर के अलावा यहाँ की प्रमुख पर्वत चोटियों व अन्य विषयो को पाठको के समक्ष प्रस्तुत किया है। जैसे- जैसे मुझे अन्य कोई जानकारी मिलती जाएगी में उन्हें अपने पाठको के समक्ष प्रस्तुत करता रहूँगा। धन्यवाद पंकज पंत
Our travel guides and travel tips will help you make the most of your vacation, whether it’s your first time there or not.
Contact us: pantpankaj1985@gmail.com
1 comment
i like this excellent article