Home Treks in Himachal Pradesh Kareri Lake Trek

Kareri Lake Trek

by Pankaj Pant
0 comment
KARERI-LAKE


Kareri Lake Trek

करेरी लेक ट्रैक


KARERI-LAKE

kareri Lake Trek: हिमाचल प्रदेश में घूमने हेतु कई पर्यटक स्थल, झीले, ग्लेशियर तथा पर्वत चोटिया है इनमे से एक है विश्व प्रसिद्ध करेरी झील यह झील एक ऐसा पर्यटक स्थल है जो पर्यटको को अपनी और सम्मोहित कर देता है यह झील जिला काँगड़ा के धर्मशाला में स्थित है यह ट्रैक धर्मशाला से 9 किमी दूर घेरा गांव से शुरू होता है तथा समुद्र तल से 2,934 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है

धर्मशाला स्वयं में ही एक पवित्र स्थान है जो बौद्ध धर्म के आद्यात्मिक गुरु दलाई लामा स्थान है यहाँ पर बौद्ध धर्म को मानने वालो के कई मंदिर बने हुए है वही इस जगह को देवताओ की भूमि भी माना गया है

करेरी झील(Kareri Lake) एक साफ़ पानी की एक खूबसूरत झील है जिससे देखने प्रति वर्ष देश विदेश से लाखो पर्यटक आते है तथा यहाँ आकर शान्ति का अनुभव करते है यह एक छोटा ट्रैक है जिसमे किसी भी उम्र के व्यक्ति आसानी से जा सकते है इस झील के चारो और आपको ढेर सारी वनस्पतियाँ तथा जड़ी बूटिया दिखाई पड़ती है ये पूरा क्षेत्र घने देवदार के वृक्षों से भरा हुआ है यहाँ के जंगलो में चिर और चिलगोजा पाइंस भरे हुए है जो देखने में बहुत सुन्दर दिखाई प्रतीत होते है

यहाँ पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पक्षी भी दिखाई देते है करेरी झील के निकट ही एक प्राचीन मंदिर भी बना हुआ है जो भगवान शिव और माता शक्ति को समर्पित है यह मंदिर एक पहाडी की छोटी पर बना हुआ है जहाँ से आप इस झील की मनमोहक खूबसूरती को निकट से देख सकते है इस झील का पानी वहाँ स्थित धौलाधार पर्वत में स्थित ग्लेशियर के पिघलने से आता है दिसम्बर से मार्च तक ये झील पूरी तरह से जम जाती है उस समय इस झील का आकर्षक देखने लायक होता है

करेरी झील(Kareri Lake) के लिए ट्रैकिंग धर्मशाला के घेरा गांव से शुरू होती है घेरा गांव धर्मशाला से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित है जहाँ पहुचने में 1 से 2 घंटे तक का समय लग जाता है यह ट्रैक पहला ट्रैक करने वालो व अनुभवी ट्रैकर्स के लिए एक आदर्श ट्रैक है इस ट्रैक को किसी भी उम्र के व्यक्ति आसानी से कर सकते है बस ट्रैक को करने हेतु व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होने व ट्रैक पूरा करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए

KARERI-VILLAGE
KARERI-VILLAGE

दिसंबर के मौसम में यहाँ पर ठण्ड बहुत अधिक पड़ती है इस कारण ट्रैकर्स को सलाह दी जाती है की ट्रैक पर मई से अक्टूबर के बीच ही जाना चाहिए वही ट्रैक पर जाने का सबसे अच्छा समय मई व जून तथा अगस्त से अक्टूबर तक का होता है इस मौसम में यहाँ की पेड़ पौधे व वनस्पतियाँ अपने पूरे शबाब पर होती है तथा चारो तरफ घनी हरियाली छायी रहती है इस मौसम में आप खुले आकाश के नीचे टेंट व तारो की छाँव में अपने आप को खुशनसीब मानते है  

Things to Carry to go Kareri lake


साथ ले जाने वाली वस्तुएँ

करेरी झील ट्रैक पर जाते समय आपको स्वयं सावधानी बरतने के साथ रोजाना के प्रयोग होने वाली जरूरत की चीजों को भी अपने साथ ले जाना आवश्यक होता है साथ ही आपको छोटी मोटी शारीरिक परेशानियों के लिए सर दर्द, पैट ख़राब व अन्य रोगो के उपचार हेतु फर्स्ट ऐड की चीजे व दवाइयां भी जरूर ले जानी चाहिए ताकि आवस्यकता अनुसार जरूरत के समय ये प्रयोग में लाई जा सके

 

वहाँ का मौसम प्रति घंटे के हिसाब से बदलता रहता है जिस कारण वहाँ ठण्ड भी अधिक रहती है इस कारण आपको ठण्ड व बारिश से बचाव हेतु रैनकोट, फुल स्लीव्स पतली जैकेट्स, मंकी कैप, ट्रैकिंग शूज, गर्म मोज़े, मफलर, तौलिए, धुप से बचाव हेतु अच्छे किस्म के चश्मे, कोल्ड क्रीम, लिप बाम, सनस्क्रीन लोशन, एल०ई०डी टॉर्च, गर्म पानी की बोतल, ट्रैकिंग पोल, सिरदर्द की दवाइयाँ जैसे क्रोसिन, डिस्प्रिन, कॉटन, बैंड-ऐड, मूव स्प्रे, गौज, क्रैप बैंडेज आदि चीजे है जो आपको ट्रैक पर जाते समय अपने साथ रखनी चाहिएA इनकी जरूरत आपको ट्रैक पर जाते वक्त कभी भी पड़ सकती है

ROOT-TO-KARERI TO-GHERA-VILLAGE
ROOT TO KARERI TO GHERA VILLAGE

यात्रा कार्यक्रम

Itinerary Kareri Lake Trek

प्रथम दिन:घेरा से करेरी गांव (1870 मीटर, 17 किमी) 

दूसरा दिन: करेरी गांव से करेरी झील(3250 मीटर, 14 किमी) 

तीसरा दिन: करेरी झील से करेरी गांव से धर्मशालाA  

 

करेरी लेक ट्रैक कैसे जाये

How to go Kareri Lake Trek

प्रथम दिवस: आपके पहले दिन के ट्रैक की शुरुवात घेरा से करेरी गांव तक होती है घेरा की दूरी धर्मशाला से 20 किमी पड़ती है तथा ऊंचाई समुद्र तल से 1870 मीटर है इस पूरे ट्रैक को पूरा करने में ट्रेकर्स को 8 घंटे तक का समय लग जाता है

 

इस पूरे ट्रैक पर आपको घने देवदार के पेड़ दिखाई पड़ते है जो इस ट्रैक की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैवही ट्रैक के दौरान कई पुराने गांव, नदियाँ व पहाड़ भी देखने को मिलते है आप इन गाँवो में या टेंट में रूककर रात्रि विश्राम भी कर सकते है इस दिन का ट्रैक ज्यादा मुश्किल नहीं होता आप मौसम का लुत्फ़ उठाते हुए इस दिन का ट्रैक पूरा कर सकते है

दूसरा दिन: आपके दूसरे दिन का ट्रैक करेरी गांव से शुरू होता है करेरी झील तक जाता है ट्रैक के मध्य में आपको पाइन, ओक व रोडोडेंड्रोन के सुन्दर वृक्ष दिखाई पड़ते है जो आपके मन को प्रफ्फुलित करने के लिए क़ाफी होते है वही इस ट्रैक पर आपको कई लकड़ी के बने हुए पुलों को पार करके जाना होता है इन पुलों को करेरी गांव के लोगो द्धारा ही बनाया गया है

यह ट्रैक लगभग 14 किमी का होता है करेरी झील की ऊंचाई समुद्र तल 3,250 मीटर पड़ती है यह ट्रैक त्रिउंड पीक पर्वत के साथ साथ होते हुआ जाता है इस ट्रैक में पत्थर, चट्टानें व मिटटी से भरी सड़के मिलती है जिस पर चलना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है करेरी झील के पास की एक बेहद खूबसूरत मंदिर दिखाई पड़ता है वही मन्दिर के साथ में नदी भी दिखाई पड़ती है जो आपके रास्ते की सारी थकान मिटा देती है

झील पर पहुंचकर आप करेरी झील के पास ही तारो की छाँव में अपना टेंट लगा सकते है व रात भर यहाँ रुकने का आनंद ले सकते है  

 

KARERI-LAKE
KARERI LAKE

तीसरा दिन: तीसरे दिन का ट्रैक आपका वापसी के लिए जाता है इस दिन आपको करेरी झील से करेरी गांव तक आना होता है करेरी झील से करेरी गांव तक कि कुल दूरी 15 किमी पड़ती है जिसमे आने में लगभग 6 घंटे तक का समय लग जाता है यह ट्रैक घने जंगलो के बीच से होकर आता है

नीचे की और आने पर ढलान पड़ती है जिस कारण आपको धीरे धीरे नीचे उतरने की सलाह दी जाती हैढलानों पर उतरते समय सारा जोर आपके घुटनो पर आ जाता है जिस कारण घुटने जाम होने की समस्या आ सकती है आप रात को करेरी गांव में भी विश्राम कर सकते है अन्यथा आप इसी दिन धर्मशाला के लिए वापस आ सकते है यहाँ आकर आपका ट्रैक पूरा हो जाता है यहाँ से आप अपने अपने गंतव्य को टैक्सी या सरकारी बस द्धारा वापस जा सकते है   

 

करेरी लेक ट्रैक कैसे जाये

How to go to Kareri Lake Trek

By Air: हवाई मार्ग द्धारा: करेरी लेक ट्रैक पर जाने के लिए सबसे पास स्थित हवाई अड्डा गग्गल में है जो की धर्मशाला से 13 किमी की दूरी पर स्थित है नई दिल्ली से यहाँ तक के लिए आपको फ्लाइट की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो जाएगी और यदि दिल्ली के अतिरिक्त आप कही और से करेरी लेक ट्रैक पर आना चाह रहे है तो आपको चंडीगढ़ तक ही विमान सेवा उपलब्ध हो पायेगी वहाँ से आप सरकारी वाहन द्धारा या प्राइवेट टैक्सी बुक कर धर्मशाला तक पहुंच सकते है

 

धर्मशाला से चंडीगढ़ तक की दूरी लगभग 275 किमी पड़ती है यहाँ पहुँचकर आप घेरा गांव तक प्राइवेट टैक्सी द्धारा आसानी से पहुंच सकते है घेरा गांव से करेरी झील तक की दूरी लगभग 20 किमी पड़ती हैघेरा गांव से आप को ट्रैक कर करेरी झील तक पहुंचना होता है

 

By Bus: सड़क मार्ग द्धारा: करेरी लेक ट्रैक पर जाने के लिए सबसे पास स्थित बस स्टेशन धर्मशाला हैA धर्मशाला देश के अधिकतर हिस्सों से आसानी से जुड़ा हुआ है इसके अतिरिक्त आप पठानकोट तक ट्रैन द्धारा पहुँचकर वहाँ से हिमाचल की सरकारी बस या किराये की टैक्सी करके धर्मशाला तक आसानी से पहुंच सकते है

 

पठानकोट से धर्मशाला तक की दूरी लगभग 91 किमी होती है वही दिल्ली से धर्मशाला तक बस से दूरी लगभग 520 किमी पड़ती है यहाँ पहुँचकर आप गेरा गांव तक प्राइवेट टैक्सी द्धारा आसानी से पहुंच सकते है घेरा गांव से करेरी झील तक की दूरी लगभग 20 किमी पड़ती है घेरा गांव से आप को ट्रैक कर करेरी झील तक पहुंचना होता है

 

KAREIRI-LAKE
DHAULADHAR PEAKS

करेरी लेक ट्रैक पर कब जाये

When to go Kareri Lake Trek

करेरी लेक ट्रैक पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितम्बर से लेकर नवम्बर तक का होता है उसके बीच सावन का मौसम होने के कारण ट्रैक पर फिसलन रहती है जिस कारण ट्रैकर्स को जाने में काफी परेशानियों व फिसलन के कारण गिरने का डर बना रहता है

दिसम्बर से फ़रबरी तक यहाँ जम के बर्फवारी होने के कारण यहाँ चारो और बर्फ ही बर्फ दिखाई पड़ती है जिस कारण ट्रैकर्स का यहाँ आना मुश्किल हो जाता है सही मौसम पर यहाँ आकर आप यहाँ पर प्रकर्ति का भरपूर आनंद ले सकते है

 

5/5

Related Posts

Leave a Comment