Home Tourist places of Uttarakhand The Secrets That You Should Know About “Auli”

The Secrets That You Should Know About “Auli”

by Pankaj Pant
5 comments

The Secrets That You Shouldn't Know About "Auli"

औलीउत्तराखंड में मौजूद स्विट्ज़रलैंड

The Secrets That You Shouldn’t Know About “Auli”: उत्तराखंड में खूबसूरती की कही कोई कमी नहीं है यहाँ पर ऐसे ऐसे मनमोहक पर्यटक स्थल देखने को मिल जायेंगे जो पर्यटकों के मन को छू लेते है। उन्ही जगहों में से एक है औली जो अपनी खूबसूरत वादियों, सुन्दर तथा विशाल घाटियों, सामने से नजर आने वाले हिमाछादित विशाल पर्वतो तथा देवदार व रोडोडेंड्रोन के बड़ेबड़े व घने वृक्षों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

औली उत्तराखंड के जिला चमोली में स्थित है तथा इसकी ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 2,800 मीटर अर्थात 9,200 फ़ीट है जो कुल 5 से 7 किमी के एरिया में बसा हुआ है। पर्यटको को यहाँ की खूबसूरती व शानदार मौसम को देख ऐसा प्रतीत होता है जैसे वो स्वर्ग की यात्रा पर निकले हो।

ओली एक छोटी सी जगह होने के बाद भी बहुत ही आकर्षित व शानदार पर्यटक स्थल है जो मुख्य रूप से स्कीइंग को पसंद करने वालो के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। (औली में किये जाने वाले साहसिक एवं मनोरजक कार्यो को जानने के लिए ये पढ़े।)

ओली को ओली बुग्याल भी कहा जाता है जिसका अर्थ हरे घास के मैदान से है। यहाँ चारो और बड़ेबड़े प्राकर्तिक घास के मैदान है जो देखने में बहुत सुन्दर दिखाई पड़ते है। वही ठण्ड के मौसम में जब बर्फ पड़ती है तो ये मैदान पूरी तरह से बर्फ से ढक जाते है। यहाँ प्रति वर्ष स्कीइंग की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है जिसमे भाग लेने हेतु हजारो की संख्या में देशी-विदेशी स्कीइंग का शौक रखने वाले भाग लेते है।

The-Secrets-That-You-Shouldn’t-Know-About-“Auli”
AULI

The Secrets That You Shouldn’t Know About “Auli”

औली में विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर पाई जाने वाली कृत्रिम झील भी स्थित है जिसे सन 2010 के दौरान बनाया गया था। इस झील में 25 हजार किलोलीटर तक पानी डाला जा सकता है।

इस झील में फ्रांस से लाई गई मशीनों को लगाया गया है। मशीनों द्वारा झील के पानी से कृत्रिम बर्फ बनाई जाती है। बर्फ न पड़ने पर इसी बर्फ पर स्कीइंग जैसे खेल खेले जाते है जिन्हे देखने के लिए यहाँ पर सात जगहों पर ग्लॉस हाउस बनाये गये है जहाँ से इन खेलो को स्पष्ट देखा जा सकता है।

वही यहाँ से कुछ दूरी पर रोपवे (औली में मौजूद रोपवे के बारे में यहाँ क्लिक करे) भी बना हुआ है जो भारत में स्थित गुलमर्ग के बाद दूसरा सबसे लम्बा रोपवे है। ये रोपवे लगभग 4.15 किमी लम्बा है। यह रोपवे 10 टॉवरों से होकर जाता है। यहाँ से औली की खूबसूरती स्पष्ट नजर आती है। इस रोपवे को बनाने का कार्य 1994 में शुरू हुआ था।

Related Posts

5 comments

Usha Pande December 13, 2020 - 6:40 pm

🤩😍👌

Reply
How to go Auli by Train, Air or by Road - औली कैसे पहुँचे December 15, 2020 - 3:15 pm

[…] The Secrets That You Shouldn’t Know About “Auli” […]

Reply
Facts About Best Time To Visit Auli Everyone Should Know - औली कब जाये December 15, 2020 - 6:19 pm

[…] The Secrets That You Shouldn’t Know About “Auli” […]

Reply
5 Best Hotels & Restaurants of Auli in Hindi - औली के 5 मुख्य रेस्टोरेंट व होटल December 15, 2020 - 6:46 pm

[…] The Secrets That You Shouldn’t Know About “Auli” […]

Reply
replica.is December 21, 2020 - 2:11 pm

i like this complete article

Reply

Leave a Comment