उत्तराखण्ड में लगभग प्रत्येक दिन कोई ना कोई त्यौहार अथवा मेले का आयोजन होता रहता है। यहाँ के प्रमुख मेलों में शरदोत्सव, बैकुंठ–चतुर्दशी मेला, गिन्डी मेला, बिन्सर मेला, हरियाली देवी मेला, गोचर मेला, औली का मेला, नन्दा देवी राजजात मेला, जौलजीबी मेला, पूर्णागिरी मेला, देवीधूरा मेला, कावड मेला, कुम्भ मेला, अर्धकुम्भ मेला, नन्दा देवी मेला व उत्तरायणी मेला प्रमुख है जिनमें से कुंभ का मेला उत्तराखंड का प्रमुख मेला व नन्दा राजजात उत्तराखंड की प्रमुख यात्रा
है।