Home Tourist places of Uttarakhand 5 Best Hotels and Restaurants in Binsar

5 Best Hotels and Restaurants in Binsar

by Pankaj Pant
0 comment
5 Best Hotels and Restaurants in Binsar

5 Best Hotels and Restaurant in Binsar

बिन्सर के 5 प्रमुख होटल व रेस्टोरेंट

5 Best Hotels and Restaurants in Binsar

5 Best Hotels and Restaurants in Binsar:


वैसे तो बिन्सर यात्रा के दौरान पर्यटक वहाँ के लोकल खाना ही ज्यादा पसन्द करते है। यहाँ मिलने वाली आलू की गुटकेभांग की चटनी, झिंगोरा की खीर, रायता, मडवे की रोटीसिसूण का साग, कापा तथा यहाँ की प्रसिद्ध मिठाई (Famous food in Binsar) आदि ही पर्यटकों द्वारा ज्यादा पसंद की जाती है जो यहाँ कही भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

फिर भी बिन्सर में हर किस्म के रेस्टॉरेंट आदि भी उपलब्ध है जहाँ आप अपने पसन्द के खाने का आनंद ले सकते है।

यहाँ के प्रमुख रेस्टोरेंट में (Famous Restaurants in Binsar) Dolma Restaurant, Hayat Hotel & Restaurant, Bird Song Restaurant, The Acorn Restaurant, The Kasar Restaurant आदि है जहाँ आप बिन्सर भ्रमण के दौरान भोजन का आनंद ले सकते है।

5 Best Hotels in Binsar

बिन्सर के 5 प्रमुख होटल
Top 6 Hotels in Nainital

अपनी यात्रा के दौरान आप ऐसी जगह रहना पसंद करते है जहाँ आप आरामदायक महसूस कर सके तथा आपको घर में रहने जैसा अनुभव मिल सके। बिन्सर में कई ऐसे होटल्स, लॉज तथा टेंट हॉउस है जहाँ आप बिन्सर भ्रमण के दौरान रुक सकते है। 

बिन्सर एक पर्यटक स्थल है जिस कारण यहाँ हर किस्म के पर्यटकों का आना जाना रहता है जिस कारण आपको बिन्सर में हर किस्म के होटल रहने हेतु उपलब्ध हो जायेंगे। ये होटल्स आपको 1,500 से 5,000 तक की कीमत में उपलब्ध हो जाते है।

बिन्सर के प्रमुख होटल व रिसोर्ट में Binsar Forest Retreat, Grand Ook Manor Hotel, The Mountain Home stay, Suman Nature Resort, Hotel Leaf and Dew आदि है जो आपको घर जैसे रहने का अनुभव प्रदान करते है।

बिन्सर के मुख्य 5 होटल निम्न है जहाँ पर आप बिन्सर यात्रा के दौरान रात्रि निवास कर सकते है।

Binsar Forest Retreat

बिन्सर फारेस्ट रिट्रीट

Binsar Forest Retreat बिन्सर में स्थित एक खूबसूरत होम स्टे है जो समुद्र तल से 7,600 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह खूबसूरत होमस्टे चारो और से घने जंगलो से घिरा हुआ है जहाँ से आप हिमालय का खूबसूरत नजारा देख सकते है।

यहाँ सुबह उठकर चिडियो की चहचहाहट व सामने से दिखाई देने वाले हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वत श्रंखला आपको मदहोश कर देगी।

Binsar Forest Retreat होमस्टे पंतनगर एयरपोर्ट से लगभग 140 किमी की दूरी (बिनसर कैसे जाये) पर स्थित है जहाँ आप रहने के साथ-साथ यहाँ के लोकल खाने का भी आनन्द ले सकते है।

Binsar Forest Retreat Home Stay के बाहर बच्चो के खेलने हेतु एक बड़ा खेल का मैदान बना हुआ है जहाँ बच्चे आउटडोर खेलो का आनन्द ले सकते है। वही होम स्टे द्वारा अपने यहाँ रहने वालो को किराये पर कार आदि की सुविधा भी दी जाती है। इस होमस्टे में रहने हेतु आपको प्रति रात्रि 7,000 रुपए के हिसाब से देने पड़ सकते है।

Tree of life Grand Ook Manor Hotel

ट्री ऑफ़ लाइफ ग्रैंड ओक मैनर होटल

Tree of life Grand Ook Manor Hotel बिन्सर के खूबसूरत होटल्स में से एक है यह होटल बिन्सर वाइल्डलाइफ सेंचरी के अंदर स्थित है। Tree of life Grand Ook Manor होटल अल्मोड़ा से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित है जो एक दुमंजिला होटल है जहाँ आपको रहने के साथ ही खाने की सुविधा भी मिलती है।

होटल के द्वारा आपको फ्री Car Parking, Wi-Fi, Gym, Laundary आदि की सुविधा प्रदान की जाती है वही यात्रियों की सुरक्षा हेतु होटल में हर तरफ CCTV कैमरा भी लगाए गए है। होटल में आपको Luxury और Premium कमरे उपलब्ध हो जाते है इस होटल में रुकने के लिए आपको प्रति रात्रि किराया 7,500 तक तक का शुल्क देना पड़ सकता है।

The Mountain Home Stay

माउंटेन होम स्टे

The Mountain Home Stay बिन्सर में स्थित एक खूबसूरत होम स्टे है। यह एक बज़ट होम स्टे है जहाँ आप अपने परिवार के साथ रहने का लुत्फ़ उठा सकते है। यह खूबसूरत होमस्टे चारो और से घने जंगलो से घिरा हुआ है जहाँ से आप हिमालय का खूबसूरत नजारा देख सकते है।

यहाँ सुबह उठकर चिडियो की चहचहाहट व सामने से दिखाई देने वाले हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वत श्रंखला आपको मदहोश कर देगी।

The Mountain Home Stay होमस्टे पंतनगर एयरपोर्ट से लगभग 140 किमी की दूरी पर स्थित है जहाँ आप रहने के साथ-साथ यहाँ के लोकल खाने का भी आनन्द ले सकते है।

The Mountain Home Stay के बाहर बच्चो के खेलने हेतु एक बड़ा खेल का मैदान बना हुआ है जहाँ बच्चे आउटडोर खेलो का आनन्द ले सकते है। इस होमस्टे में रहने हेतु आपको प्रति रात्रि 1,200 से 2,200 रुपए के हिसाब से देने पड़ सकते है।

Suman Nature Resort

सुमन नेचर रिसोर्ट

Suman Nature Resort बिन्सर में स्थित कुछ सबसे खूबसूरत रिसॉर्ट्स में से एक है जहाँ आप अपने परिवार के साथ रुकने का आनन्द ले सकते है वही अपने परिवार के साथ शांति में कुछ समय भी गुजार सकते है।

यह रिसोर्ट चीड़ के घने जंगलो के बीच स्थित है जो अल्मोड़ा से 12 किमी तथा बिन्सर वाइल्ड लाइफ सेंचरी से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित है। यहाँ तक आप टैक्सी अथवा अपने वाहन द्वारा आसानी से पहुंच सकते है। 

इस होटल में बैंक्वेट हॉल, कांफ्रेंस हॉल बने हुए है वही रिसोर्ट के बाहर ही एक खेल का मैदान भी बना हुआ है जहाँ बच्चे आउटडोर खेलो का आनंद ले सकते है।

पर्यटक इस होटल में रहने के साथ ही यहाँ खाने का भी आनन्द भी ले सकते है। यहाँ का बना लोकल भोजन बहुत स्वादिष्ट होता है। इस रिसोर्ट में रेस्टोरेंट होटल की छत पर बना हुआ है जहाँ आप भोजन के साथ साथ प्रकर्ति का भी सुंदर नजारा देख सकते है।

होटल द्वारा आपको फ्री पार्किंग, लौंडरी, वाई-फाई, गर्म तथा ठन्डे पानी आदि की सुविधा दी जाती है। होटल में आपको Luxury, Deluxe तथा Executive Room की सुविधा मिलती है जिनका किराया प्रति रात्रि लगभग 6,000 रुपए से लेकर 8,000 रुपए तक का होता है।

Kasar Himalaya Holidays Hotel

कसार हिमालय हॉलीडेज रिसोर्ट

Kasar Himalaya Holidays Hotel बिन्सर में स्थित खूबसूरत होटल्स में से एक है जहाँ से आप हिमालय का खूबसूरत नजारा देख सकते है।

यह एक बज़ट होटल है जहाँ आप अपने परिवार के साथ शांत वादियों में रहने का लुत्फ़ उठा सकते है। यह होटल कसार देवी में स्थित है। इस होटल द्वारा पर्यटकों को बाइक अथवा कार किराये हेतु भी उपलब्ध कराई जाती है।

होटल में रहने के अलावा आप यहाँ पर भोजन का भी आनन्द ले सकते है जिसके लिए होटल में ही एक रेस्टोरेंट बना हुआ है। यहाँ आप अपनी पसंद का खाना खा सकते है वैसे यहाँ पर लोकल भोजन की माँग ही अधिक रहती है।

होटल के बाहर बच्चो के खेलने हेतु एक छोटा सा खेल का मैदान भी है जहाँ बच्चे आउटडोर खेलो का भी आनन्द ले सकते है। वही होटल द्वारा आपको फ्री पार्किंग, लौंडरी, वाई-फाई, गर्म तथा ठन्डे पानी आदि की सुविधा दी जाती है। इस होटल में रुकने हेतु आपको प्रति रात्रि 3,000 से 4,000 तक का शुल्क देना पड़ सकता है।

5 Best Hotels in Binsar in Hindi

Related Posts

Leave a Comment