Home Tourist places of Uttarakhand Things to do in Mussoorie

Things to do in Mussoorie

by Pankaj Pant
0 comment
Best 6 Things to do in Nainital

Thinks to do in Mussoorie

मसूरी में करने योग्य चीजे

मसूरी उत्तराखण्ड में स्थित एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है (जानिए मसूरी के खूबसूरत पर्यटक स्थल के बारे में) जहाँ लाखो पर्यटक व नई शादी के जोड़े प्रति वर्ष मसूरी घूमने हेतु आते है पर्यटक यहाँ घूमने के साथ और भी कई साहसिक खेलो में भाग ले सकते है

पर्यटक यहाँ ट्रैकिंग, पैरा ग्लाइडिंग के साथ-साथ रॉक क्लाइम्बिंग तथा रिवर क्रासिंग जैसे साहसिक खेलो का आनन्द ले सकते है पैरा ग्लाइडिंग करते हुए आप पूरी मसूरी का अद्भुत नजारा देख सकते है यहाँ कई ऐसे टूर ऑपरेटर है जो आपको पैरा ग्लाइडिंग की सुविधा प्रदान करते है

वही ट्रैकिंग भी मसूरी की मुख्य साहसिक गतिविधियों में से एक है लाल टिब्बा(Lal Tibba) मसूरी का प्रमुख ट्रैकिंग स्थल है इसके अलावा मसूरी में नाग टिब्बा, भद्रराज जंगल यहाँ के प्रमुख ट्रैकिंग स्थल है जहाँ पर्यटक ट्रैकिंग हेतु जा सकते है

Paragliding in Mussoorie


मसूरी में ले पैरा ग्लाइडिंग

Best 6 Things to do in Nainital
Enjoy Paragliding in Nainital

पैरा ग्लाइडिंग मसूरी के प्रमुख साहसिक खेलो में से एक है जिसका आनंद लेने दूर-दूर से साहसिक खेलो के शौक़ीन खेल प्रेमी मसूरी आते है मसूरी में कई ऐसे टूर ऑपरेटर है जो आपको पैरा ग्लाइडिंग(Paragliding) की सुविधा प्रदान करते है

पैरा ग्लाइडिंग करते हुए आप मसूरी की सुंदरता तथा पूरी मसूरी घाटी को करीब से देख सकते है यहाँ पर मसूरी लेक (Mussoorie Lake) व झाड़ीपानी (Jhadipani) में आप पैरा ग्लाइडिंग कर सकते है मसूरी में आकर आपको एक बार पैरा ग्लाइडिंग जरूर करना चाहिए

Enjoy Trekking in Mussoorie

मसूरी में ले ट्रैकिंग का आनन्द

Enjoy-Trekking
Enjoy Trekking

ट्रैकिंग भी मसूरी में होने वाली प्रमुख साहसिक खेलो में से एक है यहाँ कई ऐसे ट्रैकिंग स्थल है जहाँ पर्यटक ट्रैकिंग हेतु हेतु जा सकते है नाग टिब्बा यहाँ का एक प्रमुख ट्रैकिंग स्थल है जो उत्तराखंड के साथ-साथ भारत में स्थित सबसे खूबसूरत ट्रैकिंग स्थलों में से एक है

यहाँ दूर-दूर से सैलानी हर साल मसूरी पहुंचते है व ट्रैकिंग के साथ साथ यहाँ चारो और पर्वतो से घिरे ट्रैक्स का आनन्द लेते है यहाँ नाग टिब्बा के अतिरिक्त लाल टिब्बा(Lal Tibba) तथा भद्रराज जंगल(Bhadraj Forest) भी एक प्रमुख ट्रैकिंग स्थल है

Shopping in Mussoorie

मसूरी में ले शॉपिंग का आनन्द

“Binsar Wildlife Century and Hill Station”
Shopping-in-Nainital

मॉल रोड: Mall Road: यह मसूरी का मुख्य बाजार है जहाँ पर घूमते हुए नई शादी वाले जोड़े हर पल दिखाई पड़ जायेंगे। वही इसी रोड पर कई सारे होटल(मसूरी के प्रमुख होटल्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे)रेस्टोरेंट(मसूरी के प्रमुख रेस्टोरेंट के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे) व खरीददारी करने हेतु दुकाने मिल जाएँगी जहाँ से आप अपनी पसंद का सामान वगैरह खरीद सकते है। यहाँ पर ऊनी कपडे 

व शाल आदि बहुत ही अच्छे मिलते है।


यही पर मशहूर उपन्यासकार रस्किन बॉन्ड की लाइब्रेरी कैम्ब्रिज बुक डिपो भी है जहाँ पर रस्किन बॉन्ड प्रति शनिवार 3:30 से 5:30 तक आते है। वही इसी के पास ही बस स्टेशन व टैक्सी स्टेशन भी है जहाँ से आप टैक्सी लेकर अन्य जगह की यात्रा पर भी जा सकते है।   

Famous Educational Institute in Mussoorie

मसूरी के प्रमुख शिक्षण संस्थान

Educational-institution-in-Mussoorie
Educational institution in Mussoorie

मसूरी अपने यहाँ मौजूद स्कूलों व शिक्षण संस्थानों के लिए प्रमुख स्थल है यहाँ कई ऐसे शिक्षण संस्थान ऐसे भी है जो ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान खोले गए थे। यहाँ लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण केंद्र, आई०टी० बी०पी० प्रशिक्षण केन्द्र, सेंट जॉर्ज स्कूल, वुडस्टॉक स्कूल जैसे कई और भी स्कूल, कॉलेज है जो आज से तक़रीबन 100 साल से भी ज्यादा पुराने है। 

यहाँ लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण केंद्र में नये भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में शामिल लोगो का देश भर में एकमात्र केंद्र है वही वुडस्टॉक स्कूल एक अंतराष्ट्रीय आवासीय विद्यालय है जिसकी स्थापना 1,850 के दौरान की गई थी। यह विद्यालय भारत के प्रमुख आवासीय विद्यालय में से एक है।

Related Posts

Leave a Comment