previous post
Hotels in Ranikhet
5 Best Hotels of Ranikhet in Hindi: रानीखेत में रहने हेतु सभी प्रकार के होटल भी उपलब्ध है जिसमे पर्यटक रानीखेत भ्रमण के दौरान रह सकते है। इन होटल्स में Hotel Pool Retreat, Hotel Xanadu Resort, Open View Estate Hotel, Holy farm Heritage Hotel, Roseville Cottage आदि है जो आपको 1,000 से 7,000 रुपए के बीच आसानी से उपलब्ध हो जाते है।
5 Best Hotels of Ranikhet in Hindi
रानीखेत के 5 प्रमुख होटल
1- Hotel Pool Retreat: Hotel Pool Retreat रानीखेत में स्थित सबसे अच्छे होटल्स में से एक है जो रानीखेत के मजखाली में स्थित है। इस होटल में आपको प्रति रात्रि 2,200 से 6,500 रुपए तक देने पड़ सकते है।
होटल में ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद का भोजन आदि भी कर सकते है। होटल आपको स्विमिंग पूल की सुविधा भी प्रदान करता है जहाँ आप तैराकी का भी आनंद ले सकते है। होटल के अन्दर ही आपको Free Car Parking, Wi-Fi, Gym तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु हर तरफ CCTV कैमरा भी लगाए गए है।
2- Xanadu
Resort: Xanadu Resort
रानीखेत
में स्थित सबसे अच्छे रिसॉर्ट्स में से एक है जो रानीखेत के मजखाली में स्थित है। इस होटल में आपको प्रति रात्रि 5,000
से
6,500
रुपए
तक देने पड़ सकते है।
रिसॉर्ट्स में ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने
पसंद का भोजन आदि भी कर सकते है। होटल के अन्दर ही आपको फ्री Car Parking, Wi-Fi, Gym,
Laundary तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु हर तरफ CCTV
कैमरा
भी लगाए गए है। रिसोर्ट में आपको Luxury
और
Premium
कमरे
उपलब्ध हो जाते है।
3- Open View Estate Hotel: Open View Estate Hotel रानीखेत में स्थित सबसे अच्छे रिसॉर्ट्स में से एक है जो रानीखेत के मनकामेश्वर मन्दिर से 1.5 किमी की दूरी पर स्थित है। इस होटल में आपको प्रति रात्रि 3000 रुपए तक देने पड़ सकते है। वही रिसॉर्ट्स में ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद का भोजन आदि भी कर सकते है।
होटल के अन्दर ही आपको Free Car Parking, Wi-Fi, Gym तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु हर तरफ CCTV कैमरा भी लगाए गए है। रिसोर्ट में आपको Luxury, Deluxe तथा Premium कमरे उपलब्ध हो जाते है।
4- Holy Farm Heritage Hotel: Holy farm Heritage Hotel रानीखेत में स्थित सबसे अच्छे होटल्स में से एक है जो रानीखेत में स्थित Hydel Colony के पास बना हुआ है। इस होटल में आपको प्रति रात्रि 5,000 से 6,000 रुपए तक देने पड़ सकते है।
होटल में ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद का भोजन आदि भी कर सकते है। होटल के अन्दर ही आपको फ्री Car Parking, Wi-Fi, Gym तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु हर तरफ CCTV कैमरा भी लगाए गए है। रिसोर्ट में आपको Luxury, Deluxe, Premium तथा Suite कमरे उपलब्ध हो जाते है।
4- Roseville Cottage: Roseville Cottage रानीखेत में स्थित सबसे अच्छे कॉटेज में से एक है जो रानीखेत में मजखाली के पास बना हुआ है। इस होटल में आपको प्रति रात्रि 2,500 से 5,000 रुपए तक देने पड़ सकते है। वही होटल में ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद का भोजन आदि भी कर सकते है।
होटल के अन्दर ही आपको फ्री कार पार्किंग, Wi-Fi, Gym तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु हर तरफ CCTV कैमरा भी लगाए गए है। रिसोर्ट में आपको Luxury, Deluxe, Premium तथा Suite कमरे उपलब्ध हो जाते है।
हैलो, दोस्तों मैं पंकज पंत एक ब्लॉगर। दोस्तों लिखने, पड़ने व म्यूजिक (खासतौर से मैगज़ीन जैसे इंडिया टुडे व क्रिकेट सम्राट वगैरह) का शौक पहले से ही था तो सोचा क्यों न कुछ लिखा जाये और लिखा भी वो जाये जिसे पढ़कर पाठको को आनन्द भी आये व उसे पढ़कर उनके ज्ञान में भी कुछ वृद्धि हो सके। परन्तु लिखने के लिए एक लेखन सामग्री की आवश्यकता होती है तो सोचा किस विषय पर लिखा जाये। सोचते हुए दिमाग में आया की क्यों न अपने ही गृह राज्य उत्तराखंड के बारे में लिखा जाये जिसकी पृष्टभूमि बहुत ही विशाल होने के साथ-साथ यहाँ की संस्कृति और सभ्यता भी बहुत विकसित है। वही ये एक शानदार पर्यटक स्थल होने के अलावा धार्मिक दृस्टि से भी परिपूर्ण है। यहाँ हर साल हजारो की संख्या में मेलो व त्योहारों का आयोजन होता रहता है जिसे देखने व इनमे शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखो-करोडो लोग उत्तराखंड आते है व इन मेलों को देखने के साक्षी बनते है। इस कारण मैंने लिखने की शुरुवात की अपने उत्तराखंड से। अपनी इस वेबसाइट में मैंने उत्तराखंड की संस्कृति एवं सभ्यता, उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्यटक स्थल, उत्तराखण्ड के प्रमुख मंदिरो, उत्तराखण्ड के प्रमुख नृत्य व संगीत, उत्तराखण्ड के प्रमुख ट्रेक्किंग स्थलों, उत्तराखण्ड के मुख्य डैम, उत्तराखण्ड की झीलों व ग्लेशियर के अलावा यहाँ की प्रमुख पर्वत चोटियों व अन्य विषयो को पाठको के समक्ष प्रस्तुत किया है। जैसे- जैसे मुझे अन्य कोई जानकारी मिलती जाएगी में उन्हें अपने पाठको के समक्ष प्रस्तुत करता रहूँगा। धन्यवाद पंकज पंत
Our travel guides and travel tips will help you make the most of your vacation, whether it’s your first time there or not.
Contact us: pantpankaj1985@gmail.com
1 comment
[…] Tourist places of Uttarakhand […]