Home Tourist places of Uttarakhand 5 Best Hotels in Ranikhet in Hindi

5 Best Hotels in Ranikhet in Hindi

by Pankaj Pant
1 comment
Top-6-Hotels-in-Nainital

Hotels in Ranikhet

रानीखेत के प्रमुख होटल

5 Best Hotels of Ranikhet in Hindi: रानीखेत में रहने हेतु सभी प्रकार के होटल भी उपलब्ध है जिसमे पर्यटक रानीखेत भ्रमण के दौरान रह सकते है इन होटल्स में Hotel Pool Retreat, Hotel Xanadu Resort, Open View Estate Hotel, Holy farm Heritage Hotel, Roseville Cottage आदि है जो आपको 1,000 से 7,000 रुपए के बीच आसानी से उपलब्ध हो जाते है

5 Best Hotels of Ranikhet in Hindi

रानीखेत के 5 प्रमुख होटल

1- Hotel Pool Retreat: Hotel Pool Retreat रानीखेत में स्थित सबसे अच्छे होटल्स में से एक है जो रानीखेत के मजखाली में स्थित है इस होटल में आपको प्रति रात्रि 2,200 से 6,500 रुपए तक देने पड़ सकते है

होटल में ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद का भोजन आदि भी कर सकते है होटल आपको स्विमिंग पूल की सुविधा भी प्रदान करता है जहाँ आप तैराकी का भी आनंद ले सकते है होटल के अन्दर ही आपको Free Car Parking, Wi-Fi, Gym तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु हर तरफ CCTV कैमरा भी लगाए गए है

Harsil “The Valley of Dreams”
Hotels of Harsil

2- Xanadu Resort: Xanadu Resort रानीखेत में स्थित सबसे अच्छे रिसॉर्ट्स में से एक है जो रानीखेत के मजखाली में स्थित है इस होटल में आपको प्रति रात्रि 5,000 से 6,500 रुपए तक देने पड़ सकते है

रिसॉर्ट्स में ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद का भोजन आदि भी कर सकते है होटल के अन्दर ही आपको फ्री Car Parking, Wi-Fi, Gym, Laundary तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु हर तरफ CCTV कैमरा भी लगाए गए है रिसोर्ट में आपको Luxury और Premium कमरे उपलब्ध हो जाते है

3- Open View Estate Hotel: Open View Estate Hotel रानीखेत में स्थित सबसे अच्छे रिसॉर्ट्स में से एक है जो रानीखेत के मनकामेश्वर मन्दिर से 1.5 किमी की दूरी पर स्थित है इस होटल में आपको प्रति रात्रि 3000 रुपए तक देने पड़ सकते है वही रिसॉर्ट्स में ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद का भोजन आदि भी कर सकते है

होटल के अन्दर ही आपको Free Car Parking, Wi-Fi, Gym तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु हर तरफ CCTV कैमरा भी लगाए गए है रिसोर्ट में आपको Luxury, Deluxe तथा Premium कमरे उपलब्ध हो जाते है

4-  Holy Farm Heritage Hotel: Holy farm Heritage Hotel रानीखेत में स्थित सबसे अच्छे होटल्स में से एक है जो रानीखेत में स्थित Hydel Colony के पास बना हुआ है इस होटल में आपको प्रति रात्रि 5,000 से 6,000 रुपए तक देने पड़ सकते है

होटल में ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद का भोजन आदि भी कर सकते है होटल के अन्दर ही आपको फ्री Car Parking, Wi-Fi, Gym तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु हर तरफ CCTV कैमरा भी लगाए गए है रिसोर्ट में आपको Luxury, Deluxe, Premium तथा Suite कमरे उपलब्ध हो जाते है

4-  Roseville Cottage: Roseville Cottage रानीखेत में स्थित सबसे अच्छे कॉटेज में से एक है जो रानीखेत में मजखाली के पास बना हुआ है इस होटल में आपको प्रति रात्रि 2,500 से 5,000 रुपए तक देने पड़ सकते है वही होटल में ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद का भोजन आदि भी कर सकते है

होटल के अन्दर ही आपको फ्री कार पार्किंग, Wi-Fi, Gym तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु हर तरफ CCTV कैमरा भी लगाए गए है रिसोर्ट में आपको Luxury, Deluxe, Premium तथा Suite कमरे उपलब्ध हो जाते है 

5 Best Restaurants of Ranikhet in Hindi

Related Posts

1 comment

Leave a Comment