Home Tourist places of Uttarakhand 5 Best Hotels & Restaurants of Auli in Hindi

5 Best Hotels & Restaurants of Auli in Hindi

by Pankaj Pant
2 comments
Tourist Places near Almora

5 Best Hotels & Restaurants of Auli

औली के मुख्य रेस्टोरेंट व होटल

5 Best Hotels & Restaurants of Auli: औली एक छोटा सा पर्यटक स्थल है जहाँ खाने पीने की जगह भी सीमित है फिर भी देशी विदेशी पर्यटकों के यहाँ आने के कारण आपको औली में हर किस्म का भोजन उपलब्ध हो जाता है

औली एक छोटा सा पर्यटक स्थल है जहाँ खाने पीने की जगह भी सीमित है फिर भी देशी विदेशी पर्यटकों के यहाँ आने के कारण आपको औली में हर किस्म का भोजन उपलब्ध हो जाता है

Famous food in Auli in Hindi: यहाँ मिलने वाली आलू की गुटके, भांग की चटनी, झिंगोरा की खीर, रायता, मडवे की रोटी, सिसूण का साग, कापा तथा यहाँ की प्रसिद्ध बाल मिठाई आदि ही पर्यटकों द्वारा ज्यादा पसंद की जाती है जो यहाँ कही भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है

यहाँ आप Chineese, Thai के साथ - साथ शुद्ध भारतीय खाने का भी लुत्फ़ ले सकते है यहाँ मिलने वाला नॉन - वेज भी पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है वैसे तो औली यात्रा के दौरान पर्यटक वहाँ के लोकल खाना ही ज्यादा पसन्द करते है

औली के प्रमुख रेस्टोरेंट्स में हरियाली रेस्टोरेंट (Hariyali Restaurant), रॉक्सी रेस्टोरेंट(Roxy Restaurant), क्लिफ टॉप रेस्टोरेंट (Cliff Restaurant), औली द फ़ूड प्लाजा(Auli The Food Plaza) तथा साकेत रेस्टोरेंट (Saket Restaurant) मुख्य है जहाँ आप औली भ्रमण के दौरान भोजन का आनंद ले सकते है

5 Best Hotels & Restaurants of Auli

Best 5 Hotels in Chopta

1-  हरियाली रेस्टोरेंट (Hariyali Restaurant)

2-  रॉक्सी रेस्टोरेंट(Roxy Restaurant)

3-  क्लिफ टॉप रेस्टोरेंट (Cliff Restaurant)

4-  औली द फ़ूड प्लाजा(Auli The Food Plaza)

5-  साकेत रेस्टोरेंट (Saket Restaurant)

Where to stay in Auli in Hindi

औली भ्रमण के दौरान कहा रुके

औली एक पर्यटक स्थल होने के कारण यहाँ देशी तथा विदेशी सभी किस्म के पर्यटकों का आना जाना रहता है जिस कारण यहाँ पर आपको हर किस्म के होटल, लॉज तथा रिसोर्ट उपलब्ध हो जायेंगे जो 1,000 से लेकर 10,000 रुपया प्रति यात्री तक उपलब्ध हो जायेंगे जिनमे आप औली भ्रमण (औली के अन्य पर्यटक स्थलो के बारे में जानने के लिए ये पढ़े) के दौरान रुक सकते है

ये होटल आपको घर जैसे रहने की सुविधा प्रदान करते है यहाँ के मुख्य होटल्स में Hotel Shail Shikhar, Hotel Mount View Annexy, Hotel Cliff Top, Hotel Mountain Rover, Ski Resort, Blue Poppy Resort  है 

5 Best Hotels in Auli

औली के 5 मुख्य होटल

5 Best Hotels & Restaurants of Auli in Hindi

1- Hotel Shail Shikhar: Hotel Shail Shikhar औली में स्थित सबसे खूबसूरत होटल्स में से एक है जहाँ आप औली भ्रमण के दौरान रुक सकते है इस होटल में आपको हर किस्म की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती है वही होटल के अंदर बजट व डीलक्स रूम उपलब्ध है

होटल की छत से आप नंदा देवी पर्वत, कामेट पर्वत तथा त्रिशूल पर्वत की चोटियों को स्पष्ट रूप से देख सकते है रिसोर्ट के द्वारा आपको Free Parking, Wi-Fi, Room Service आदि की सुविधा भी मिलती है रिसोर्ट के अंदर ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद के भोजन का आनंद भी ले सकते है। 

इस रिसोर्ट में रहने के लिए आपको प्रति रात्रि 2,200 से 3,200 रुपया तक चुकाना पड़ सकता है

2- Blue Poppy Resort: Blue Poppy Resort औली में स्थित सबसे खूबसूरत रिसॉर्ट्स में से एक है जहाँ आप औली भ्रमण के दौरान रुक सकते है ये रिसोर्ट औली में हनुमान मंदिर के पास बना हुआ है जो औली मुख्य बाज़ार से 0.5 किमी की दूरी पर स्थित है

यहाँ पर हटनुमा (Hut) 24 लकड़ी के रिसोर्ट बने हुए है इस रिसोर्ट में आपको हर किस्म की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती है वही रिसोर्ट से आप हाथी पर्वत, घोडा पर्वत, पालकी पर्वत तथा नंदा देवी पर्वत की चोटियों को स्पष्ट रूप से देख सकते है (औली में किये जाने वाले साहसिक एवं मनोरजक कार्यो को जानने के लिए ये पढ़े)

रिसोर्ट के द्वारा आपको Free Car parking, Wi-Fi, Room Service आदि की सुविधा भी मिलती है रिसोर्ट के अंदर ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद के भोजन का आनंद भी ले सकते है इस रिसोर्ट में रहने के लिए आपको प्रति रात्रि 8,000 से 15,000 रुपया तक चुकाना पड़ सकता है

3- Hotel Mount View Annexy: Hotel Mount View Annexy औली में स्थित सबसे खूबसूरत होटल्स में से एक है जहाँ आप औली भ्रमण के दौरान रुक सकते है ये रिसोर्ट औली में अपर बाजार के पास बना हुआ है जो औली मुख्य बाज़ार से 0.5 किमी की दूरी पर स्थित है

इस होटल में आपको हर किस्म की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती है होटल की छत से आप नंदा देवी पर्वत, कामेट पर्वत तथा त्रिशूल पर्वत की चोटियों को स्पष्ट रूप से देख सकते है

रिसोर्ट के द्वारा आपको Free Parking, Wi-Fi, Room Service आदि की सुविधा भी मिलती है रिसोर्ट के अंदर
ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद के भोजन का आनंद भी ले सकते है
। इस रिसोर्ट में रहने के लिए आपको प्रति रात्रि 2,000 से 4,500 रुपया तक चुकाना पड़ सकता है

4- Hotel Mountain Rover: Hotel Mountain Rover औली से लगभग 15 किमी की दूरी पर जोशीमठ में स्थित है तथा वहाँ के सबसे खूबसूरत होटल्स में से एक है जहाँ आप औली भ्रमण के दौरान रुक सकते है

इस होटल में आपको हर किस्म की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती है होटल के अंदर बजट डीलक्स रूम उपलब्ध है होटल की छत से आप नंदा देवी पर्वत, कामेट पर्वत तथा त्रिशूल पर्वत की चोटियों को स्पष्ट रूप से देख सकते है रिसोर्ट के द्वारा आपको Free Parking, Wi-Fi, Room Service आदि की सुविधा भी मिलती है

रिसोर्ट के अंदर ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद के भोजन का आनंद भी ले सकते है। इस रिसोर्ट में रहने के लिए आपको प्रति रात्रि 5800 तक का किराया देना पड़ सकता है

5- Ski Resort: Ski Resort जोशीमठ से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित है तथा वहाँ के सबसे खूबसूरत रिसॉर्ट्स में से एक है जहाँ आप औली भ्रमण के दौरान रुक सकते है इस रिसोर्ट में आपको हर किस्म की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती है होटल के अंदर 44 बजट तथा डीलक्स रूम उपलब्ध है होटल की छत से आप नंदा देवी पर्वत, कामेट पर्वत तथा त्रिशूल पर्वत की चोटियों को स्पष्ट रूप से देख सकते है

रिसोर्ट के द्वारा आपको Free Parking, Wi-Fi, Rom Service आदि की सुविधा भी मिलती है रिसोर्ट के अंदर ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप अपने पसंद के भोजन का आनंद भी ले सकते है

Valley of Flowers यहाँ से 8 किमी तथा नरसिंघ मंदिर यहाँ से 18 किमी की दूरी पर स्थित है इस रिसोर्ट में रहने के लिए आपको प्रति रात्रि 5,000 तक का किराया देना पड़ सकता है

Related Posts

2 comments

Best 6 Things to do in Auli in Hindi - औली में करने योग्य 6 चीजे December 15, 2020 - 6:24 pm

[…] Tourist places of Uttarakhand […]

Reply
Secrets you must know About 11 Best Places near Auli औली के पर्यटक स्थल December 15, 2020 - 6:29 pm

[…] Tourist places of Uttarakhand […]

Reply

Leave a Comment