Home Tourist places of Uttarakhand Weather in Chopta

Weather in Chopta

by Pankaj Pant
1 comment
10-Tourist-Places-to-visit-in-Ranikhet

Weather in Chopta


चोपता में तापमान

Weather of Chopta in Hindi: चोपता चारो और से विशाल पर्वतो तथा खूबसूरत देवतार (Deodar), ओक (Ook) तथा रोडोडेंड्रोन (Rhododendron) के पेड़ो से घिरा हुए है तथा समुद्र तल से 12,000 फ़ीट की ऊंचाई (Height of Chopta) पर स्थित है इतनी ऊंचाई पर होने के कारण तथा चारो और से बर्फ से ढके पर्वतो के कारण यहाँ का मौसम साल भर खुशनुमा रहता है

यहाँ पर गर्मियों के समय दिन के समय थोड़ी गर्मी जरूर महसूस होती है परन्तु दिन ढलते ही यहाँ का मौसम खुशनुमा हो जाता है और ठण्ड बढ़ जाती है

Weather in Chopta
Winter Season

Temperature of Chopta in winter’s in Hindi: चोपता में सर्दियों की शुरुवात मुख्यतः अक्टूबर (Chopta weather in October) से हो जाती है जो मार्च (Chopta weather in March) मध्य तक रहती है इस दौरान चोपता का तापमान -15 डिग्री से भी नीचे चला जाता है व अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक रहता है

इस दौरान यहाँ पर हाड कपा देनी वाली ठण्ड पड़ती है दिसंबर (Chopta weather in December) व जनवरी (Chopta weather in January)यहाँ का सबसे ठंडा महीना होता है इन महीनो के दौरान यहाँ पर बर्फवारी भी काफी अधिक होती है जिस कारण बर्फवारी देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ पहुँचते है

इन महीनो के दौरान पर्यटकों को साथ मे गर्म कपडे रखने की सलाह दी जाती है क्योकि दिन व रात यहाँ का मौसम समान रूप से ठंडा हो जाता है

Weather in Chopta
TADIKHET

Temperature of Chopta in summer’s in Hindi: गर्मिया का समय चोपता घूमने के लिहाज से सबसे अच्छा रहता है यहाँ ज्यादा गर्मी नहीं होती जिस कारण यहाँ का मौसम खुशनुमा रहता है व यहाँ चारो और हरियाली छायी रहती है

चोपता में गर्मियों की शुरुवात अमूमन मार्च (Chopta weather in March) अंत से हो जाती है जो जून (Chopta weather in June) मध्य रहती है इस दौरान यहाँ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक बना रहता है व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक का रहता है

इन महीनो के दौरान ही यहाँ पर सबसे ज्यादा पर्यटक आते है जिस कारण यहाँ पर्यटकों की भीड़ जमा रहती हैइन महीनो के दौरान भी पर्यटकों को साथ मे गर्म कपडे रखने की सलाह दी जाती है क्योकि दिन के समय पर थोड़ी गर्मी अवश्य होती है परन्तु रात के समय यहाँ का मौसम ठंडा हो जाता है

Weather in Chopta
Monsoon Season

Temperature of Chopta in Monsoon in Hindi: चोपता में मानसून की शुरुवात मुख्यतः जून (Chopta weather in June) अंत से हो जाती है जो सितम्बर (Chopta weather in September) तक रहती है इस दौरान चोपता का तापमान बारिश के कारण काफी नीचे चला जाता है व अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक रहता है इस दौरान यहाँ पर हाड कपा देनी वाली ठण्ड पड़ती है

प्रकर्ति प्रेमियों व फोटोग्राफर लोगो के घूमने हेतु ये मौसम सबसे अच्छे रहते है इस दौरान प्रकर्तिप्रेमी यहाँ फोटोग्राफी व प्रकर्ति का आनन्द ले सकते है फिर भी मानसून के दौरान पर्यटकों को यहाँ न आने की सलाह दी जाती है

पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहाँ भूस्खलन, लैंड स्लाइडिंग व सडको के बंद होने की घटनाये होती रहती है जिस कारण पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस लिए पर्यटकों को मानसून के दौरान यहाँ आने से बचना चाहिए

Related Posts

1 comment

Leave a Comment