previous post
Weather of Ranikhet in Hindi
Weather of Ranikhet in Hindi: रानीखेत के हिमालयी क्षेत्र में होने के कारण यहाँ का मौसम साल भर ही खुशनुमा होता है। यहाँ के ठन्डे मौसम के कारण ही अंग्रेज गर्मियों के मौसम में यहाँ रहने के लिए आ जाया करते थे तथा उन्ही के द्वारा इसे बसाया गया था। (
Weather of Ranikhet in Winter’s in Hindi: रानीखेत के हिमालयी क्षेत्र में होने के कारण यहाँ का मौसम साल भर ही खुशनुमा होता है। यहाँ सर्दियों की शुरुवात अमूमन अक्टूबर से हो जाती है जो मार्च तक रहती है। इस दौरान रानीखेत का अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक रहता है व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के आसपास बना रहता है।
सर्दियों के दौरान यहाँ पर हाड़ कपा देने वाली ठण्ड पड़ती है जिस
कारण इन महीनो के दौरान यहाँ जाने वालो को अपने साथ गर्म कपडे ले जाने की सलाह दी
जाती है।
दिसंबर व जनवरी यहाँ पर सबसे ठन्डे महीने होते है। इस दौरान यहाँ पर भारी मात्रा में
बर्फवारी भी होती है जिसे देखने पर्यटक दूर-दूर से यहाँ पहुंचते है। नए शादी की जोड़ो के हनीमून मनाने हेतु
ये महीने सबसे अच्छे माने जाते है।
Weather of Ranikhet in Summer’s in Hindi: रानीखेत के हिमालयी क्षेत्र में होने के कारण यहाँ का मौसम साल भर ही खुशनुमा होता है। यहाँ गर्मियों के मौसम के दौरान भी ज्यादा गर्मी नहीं होती तथा मौसम शानदार बना रहता है।
यहाँ पर गर्मियों की शुरुवात
अमूमन मार्च से हो जाती है जो जून मध्य तक रहती है। इस
दौरान रानीखेत का अधिकतम तापमान 25 डिग्री
तक रहता है व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री
के आसपास बना रहता है। इन महीनो
के दौरान दिन के समय पर तो गर्मी रहती है परन्तु रात के समय ठण्ड बढ़ जाती है।
जून यहाँ पर सबसे गर्म महीना
होता है। यह महीने ही रानीखेत में घूमने हेतु सबसे अच्छे रहते है तथा यहाँ पर
पर्यटकों की भीड़ जमा रहती है।
Weather of Ranikhet in Monsoon in Hindi: रानीखेत के हिमालयी क्षेत्र में होने के कारण यहाँ का मौसम साल भर ही खुशनुमा होता है। यहाँ मानसून की शुरुवात अमूमन जून मध्य से हो जाती है जो अगस्त अंत तक रहती है। यहाँ पर मानसून के समय पर 1336 मिमी तक बारिश होती है।
बारिश के दौरान यहाँ चारो तरफ हरियाली छायी रहती है। प्रकर्ति के शानदार व खूबसूरत नज़ारे और
फोटोग्राफी को पसंद करने वालो के लिए ये मौसम रानीखेत घूमने हेतु सबसे अच्छा रहता
है।
पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बारिश के समय यहाँ पर भूस्खलन की
घटनाएँ होती रहती है इसलिए पर्यटकों को इन महीनो के दौरान यहाँ सफर न करने की सलाह
दी जाती है।
हैलो, दोस्तों मैं पंकज पंत एक ब्लॉगर। दोस्तों लिखने, पड़ने व म्यूजिक (खासतौर से मैगज़ीन जैसे इंडिया टुडे व क्रिकेट सम्राट वगैरह) का शौक पहले से ही था तो सोचा क्यों न कुछ लिखा जाये और लिखा भी वो जाये जिसे पढ़कर पाठको को आनन्द भी आये व उसे पढ़कर उनके ज्ञान में भी कुछ वृद्धि हो सके। परन्तु लिखने के लिए एक लेखन सामग्री की आवश्यकता होती है तो सोचा किस विषय पर लिखा जाये। सोचते हुए दिमाग में आया की क्यों न अपने ही गृह राज्य उत्तराखंड के बारे में लिखा जाये जिसकी पृष्टभूमि बहुत ही विशाल होने के साथ-साथ यहाँ की संस्कृति और सभ्यता भी बहुत विकसित है। वही ये एक शानदार पर्यटक स्थल होने के अलावा धार्मिक दृस्टि से भी परिपूर्ण है। यहाँ हर साल हजारो की संख्या में मेलो व त्योहारों का आयोजन होता रहता है जिसे देखने व इनमे शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखो-करोडो लोग उत्तराखंड आते है व इन मेलों को देखने के साक्षी बनते है। इस कारण मैंने लिखने की शुरुवात की अपने उत्तराखंड से। अपनी इस वेबसाइट में मैंने उत्तराखंड की संस्कृति एवं सभ्यता, उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्यटक स्थल, उत्तराखण्ड के प्रमुख मंदिरो, उत्तराखण्ड के प्रमुख नृत्य व संगीत, उत्तराखण्ड के प्रमुख ट्रेक्किंग स्थलों, उत्तराखण्ड के मुख्य डैम, उत्तराखण्ड की झीलों व ग्लेशियर के अलावा यहाँ की प्रमुख पर्वत चोटियों व अन्य विषयो को पाठको के समक्ष प्रस्तुत किया है। जैसे- जैसे मुझे अन्य कोई जानकारी मिलती जाएगी में उन्हें अपने पाठको के समक्ष प्रस्तुत करता रहूँगा। धन्यवाद पंकज पंत
Our travel guides and travel tips will help you make the most of your vacation, whether it’s your first time there or not.
Contact us: pantpankaj1985@gmail.com
3 comments
[…] Tourist places of Uttarakhand […]
[…] Tourist places of Uttarakhand […]
[…] Tourist places of Uttarakhand […]