Home Tourist places of Uttarakhand Best 5 Hotels in Chopta

Best 5 Hotels in Chopta

by Pankaj Pant
0 comment

Where to stay in Chopta


चोपता भ्रमण के दौरान कहा रुके

Where to stay in Chopta in Hindi: अपनी यात्रा के दौरान आप ऐसी जगह रहना पसंद करते है जहाँ आप आरामदायक महसूस कर सके तथा आपको घर में रहने जैसा अनुभव मिल सके। चोपता में कई ऐसे होटल्स (Hotels in Chopta), लॉज (Lodges in Chopta), रिसॉर्ट्स (Resorts in Chopta) तथा टेंट हॉउस (Tent Houses in Chopta) है जहाँ आप चोपता भ्रमण के दौरान अपने पसंदीदा भोजन (To know about Restaurants in Chopta click here) के साथ – साथ रात्रि विश्राम का भी आनंद ले सकते है

चोपता एक पर्यटक स्थल है जिस कारण यहाँ हर किस्म के पर्यटकों का आना जाना रहता है जिस कारण आपको चोपता में हर किस्म के होटल रहने हेतु उपलब्ध हो जायेंगे। ये होटल्स आपको 1,500 से 8,000 तक की कीमत में उपलब्ध हो जाते है। 

चोपता के प्रमुख होटल्स में Hotel The Medows, Mountain Delight, Gezelling Inn Camp, Alpine Adventure Camp, Mayadeep Resort, Himalayan Lodge आदि है जो आपको घर जैसे रहने की सुविधा प्रदान करते है। चोपता में स्थित इन होटल्स के बारे में जानने के लिए ये लेख पढ़े   

5 Best Hotels and Resorts in Chopta

चोपता में स्थित प्रमुख होटल्स
Best 5 Hotels in Chopta

1- Mayadeep Resort: Mayadeep Resort चोपता में मौजूद कुछ सबसे अच्छे रिसॉर्ट्स में से एक है जहाँ से प्रकर्ति का शानदार नजारा व् बर्फ से ढके विशाल पर्वत स्पष्ट नजर आते है

यह होटल चोपता से लगभग 4 किमी की दूरी पर दुग्गलबिट्टा में स्थित है तथा एक बजट होटल है जहाँ आप अपने परिवार के साथ रहने का आनंद ले सकते है यह रिसोर्ट आपको बम्बू हट(Bamboo Hut), डबल बेड(Double Bed Room) तथा फॉर (Four Bed) तथा फाइव बेड रूम(Five Bed Room) की सुविधा प्रदान करता है

Resort के अंदर ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप यहाँ के लोकल खाने का आनन्द ले सकते है वही रिसोर्ट के द्वारा आपको फ्री Wi-Fi, Room Service, Car parking आदि सुविधाएं भी मिलती है इन कॉटेजेस का किराया प्रति दिन (Rent Per day) 1,500 से शुरू होकर 4,000 रुपए प्रति दिन तक का है

2- Hotel the Medows: The Medows चोपता में मौजूद कुछ सबसे अच्छे कैंप में से एक है जहाँ से प्रकर्ति का शानदार नजारा व बर्फ से ढके विशाल पर्वत स्पष्ट नजर आते है यह होटल चोपता गांव (Chopta Village) में स्थित है जो बद्रीनाथ – केदारनाथ (Badrinath-Kedarnath Highway) हाईवे पर स्थित है यह कैंप देवदार, ओक तथा पाइन के घने वृक्षों से घिरा हुआ है यह एक बजट कैंप हट हॉउस है जिस में कई वॉटर प्रूफ हट बने हुए है जो सिंगल बेड व डबल बेड है इन हट्स में आप अपने परिवार के साथ रहने का आनंद ले सकते है

इसी कैंप के अंदर ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप यहाँ के लोकल खाने का आनन्द ले सकते है वही रिसोर्ट के द्वारा आपको फ्री Wi-Fi, Room Service, Car parking आदि सुविधाएं भी मिलती है इन कॉटेजेस का किराया प्रति दिन (Rent per day1,200 से शुरू होकर 5,000 रुपए) प्रति दिन तक का है

3- Hotel Snow View: Hotel Snow View चोपता में मौजूद कुछ सबसे अच्छे होटल्स में से एक है जहाँ से प्रकर्ति का शानदार नजारा व बर्फ से ढके विशाल पर्वत स्पष्ट नजर आते है यह होटल चोपता के निकट पौथीबासा (Pothibasa) में स्थित है

यह होटल देवदार, ओक तथा पाइन के घने वृक्षों से घिरा हुआ है तथा एक बजट होटल है जिस में सिंगल बेड व डबल बेड रूम बने है इस होटल में आप अपने परिवार के साथ रहने का आनंद ले सकते है

इस होटल के अंदर ही एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप यहाँ के लोकल खाने का आनन्द ले सकते है वही भोजन करते हुए आप प्रकर्ति के शानदार नज़ारे का लुत्फ़ भी उठा सकते है चारो और से जंगल होने के कारण ही आप यहाँ पर कई किस्म की पक्षियों को देखने का भी आनन्द ले सकते है रिसोर्ट के द्वारा आपको फ्री Wi-Fi, Room Service, Car parking आदि सुविधाएं भी मिलती है इस होटल का किराया प्रति दिन (Rent per day 2000 से शुरू होकर 4,000) रुपए प्रति दिन तक का है

4- Camp Mountain Delight: Mountain Delight चोपता में मौजूद कुछ सबसे अच्छे कैंप (Camp in Chopta) में से एक है जहाँ से प्रकर्ति का शानदार नजारा व् बर्फ से ढके विशाल पर्वत स्पष्ट नजर आते है

यह होटल चोपता से 3 किमी की दूरी पर दुग्गलबिट्टा में स्थित है जो गोपेश्वर रोड पर स्थित है यह कैंप देवदार, ओक तथा पाइन के घने वृक्षों से घिरा हुआ है यह एक बजट कैंप हॉउस है जिस में कई वॉटर प्रूफ हट बने हुए है जो सिंगल बेड व डबल बेड है इन हट्स में आप अपने परिवार के साथ रहने का आनंद ले सकते है

इसी कैंप के अंदर ही एक रेस्टोरेंट (To know about Best Restaurants in Chopta click here) भी बना हुआ है जहाँ आप यहाँ के लोकल खाने का आनन्द ले सकते है वही रिसोर्ट के द्वारा आपको Free Wi-Fi, Room Service, Car parking आदि सुविधाएं भी मिलती है इन कॉटेजेस का किराया प्रति दिन (rent per day) 1,500 से शुरू होकर 3,500 रुपए प्रतिदिन तक का है

5- Gezelling Inn Camp: Gezelling Inn Camp चोपता में मौजूद कुछ सबसे अच्छे कैंप में से एक है जहाँ से प्रकर्ति का शानदार नजारा व् बर्फ से ढके विशाल पर्वत स्पष्ट नजर आते है

यह होटल चोपता से ऊखीमठ- गोपेश्वर रोड (Ukhimath-Gopeshwar Road) पर स्थित है तथा देवदार, ओक तथा पाइन के घने वृक्षों से घिरा हुआ है

यह एक बजट कैंप हॉउस है जिस में कई वॉटर प्रूफ हट बने हुए है जो सिंगल बेड व डबल बेड है इन हट्स में आप अपने परिवार के साथ रहने का आनंद ले सकते है

यह कैंप चोपता के प्रमुख पर्यटक स्थल चंद्रशिला (Near Chandrashila) व तुंगनाथ मन्दिर(Tungnath Temple) के पास मौजूद है सर्दियों के समय यहाँ पर भारी मात्रा में बर्फवारी होती है जिसे आप होटल के कमरे की खिड़कियों से भी देख सकते है

इसी कैंप के अंदर ही रेस्टोरेंट भी बना हुआ है जहाँ आप यहाँ के लोकल खाने का आनन्द ले सकते है वही रिसोर्ट के द्वारा आपको free Wi-Fi, Room Service, Car Parking आदि सुविधाएं भी मिलती है इन कॉटेजेस का किराया प्रति दिन (Rent per day) 1,500 से शुरू होकर 3,500 रुपए प्रतिदिन तक का है

Related Posts

Leave a Comment