Home Tourist places of Uttarakhand 5 Best Tourist places and things to do in Kausani

5 Best Tourist places and things to do in Kausani

by Pankaj Pant
1 comment
Kausani “Switzerland of India”- कौसानी

5 Best Tourist places of Kausani

कौसानी के प्रमुख पर्यटक स्थल

कौसानी के प्रमुख पर्यटक स्थलों में अनाशक्ति आश्रम, लक्ष्मी आश्रम, कोट ब्रह्मारी, चाय बागान, पिंडारी ग्लेशियर, पिनाकेश्वर, सोमेश्वर, रुद्रधारी झरना आदि प्रमुख है। 

5 Best Tourist Places to visit in Kausani-

1- Anashakti Ashram: अनाशक्ति आश्रम

Kausani “Switzerland of India”- कौसानी
Image Source

अनाशक्ति आश्रम कौसानी के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है इसे गाँधी आश्रम के नाम से भी जाना जाता है।
जानकारी के अनुसार महात्मा गाँधी यहाँ के प्रवास के दौरान सन
1929 के आसपास 2 हफ्ते के लिए रुके थे। यहाँ प्रवास के दौरान ही उन्होंने अपनी पुस्तक अनाशक्ति योग लिखी थी। अब यहाँ पर महात्मा गांधी से सम्बन्धित वस्तुए इस आश्रम में बने म्यूसियम के एक तरफ सुरक्षित रखी गयी है।

2- Rudrdhari Falls: रुद्रधारी फाल्स

Photo: By Source

रुद्रधारी फाल्स यहाँ की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यह जगह घने देवदार के पेड़ो के बीच में स्थित है वही पौराणिक कथा के अनुसार ये स्थल शिव और विष्णु भगवान का वास था। ये झरना काफी ऊंचाई से गिरता है। ट्रैकिंग के शौक़ीन लोग कौसानी से यहाँ तक 12 किमी के ट्रैक द्धारा यहाँ आसानी से पहुंच सकते है।

3- Tea Estate: चाय बागान-

By the way, you can visit the Meesapulimala track at any time of the year, but the best time to visit here is from May and June and from September to November. At this time, there is greenery all around here and you can enjoy nature in the right way. This time is also good for the same photographers, at this time; they can capture the beautiful valley and the beauty of the surroundings in the camera. Difficulty Level: Easy. Height from Sea level: 2,640 m Place: Munnar, Kerala.
Photo: By Source

कौसानी के चाय बागान यहाँ के प्रमुख पर्यटक जगहों में से एक है। कौसानी आने वाले यात्रियो को यहाँ के चाय के बागानों की खूबसूरती को अवश्य देखना चाहिए। यहाँ की चाय में अद्भुत खुश्बू है जिस कारण यहाँ की चाय अमेरिका, फ्रांस, कोरिया तथा यूरोप जैसे देशो को निर्यात की जाती है।     

4- Baijnath Temple: बैजनाथ मन्दिर

History of Almora
Image Source

बैजनाथ मन्दिर कौसानी के नजदीक के मुख्य आकर्षणों में से एक है जो धार्मिक दृस्टि से कुमाऊँ की प्रमुख जगहों में से एक है। ये स्थान कई मंदिरो और धार्मिक स्थलों से भरा हुआ है। यहाँ पर उत्तराखंड का प्रसिद्ध मंदिर बैजनाथ मंदिर है जिसकी गिनती यहाँ के प्रमुख धामों में से होती है।

पहले ये स्थल कत्यूरी राजवंश की राजधानी हुआ करती थी यहाँ पर बैजनाथ मन्दिर का निर्माण 12 वी शताब्दी के आसपास हुआ था जो यहाँ के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है।     

5- Pinakeshwar: पिनाकेश्वर-

Photos: By Source

पिनाकेश्वर यहाँ का एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट है जहाँ यात्री ट्रैकिंग कर पहुंच सकते है। यह स्थल कौसानी से 20 किमी की दूरी पर स्थित है। यह जगह हरे भरे पेड़ो तथा हरियाली से परिपूर्ण है यहाँ लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक पर आना पसन्द करते है।

5 Best Tourist places and things to do in Kausani

4 Best Things to do in Kausani

कौसानी में करने योग्य चीजे

कौसानी एक ऐसा खूबसूरत स्थल है जिसकी सुंदरता से आकर्षित होकर देश-विदेश से पर्यटक यहाँ घूमने हेतु आते हैयहाँ कई ऐसे चीजे है जो आप कौसानी भ्रमण के दौरान कर सकते है

यहाँ आप मुख्य रूप से ट्रैकिंग, कैंपिंग, नेचर वॉक तथा शॉपिंग के अलावा रैपलिंग तथा साइकिलिंग का आनंद भी ले सकते हैवही यहाँ मौजूद गाँवो में आपको यहाँ की संस्कृति के बारे में भी जानने का मौका मिलता है

1- Trekking in Kausani: कौसानी में ले ट्रैकिंग का आनन्द

“Binsar Wildlife Century and Hill Station”
Enjoy-Trekking-in-Binsar

कौसानी ट्रेकिंग के इच्छुक ट्रैकर्स की पहली पसंद रहती है यहाँ कई ऐसे ट्रैक है जो सदियों से पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते आये हैकौसानी से आप पिंडारी
ग्लेशियर
,
आदि कैलाश पर्वतसुन्दरढूंगा ग्लेशियरकफनी ग्लेशियर तथा पिन्नाथ ट्रैक को जा सकते है जहाँ से आप नंदाकोटत्रिशूल, नंदा देवी तथा हिमालय की अन्य चोटियों को करीब से देखा जाया जा सकता है

इन ट्रैक्स के दौरान आप यहाँ के गांव व उनकी संस्कृति को बारे में जानने का मौका मिलता हैप्रकर्ति प्रेमियों व वन्य जीव प्रेमियों के लिए भी कौसानी एक आदर्श स्थल हैयहाँ पर दूर-दूर तक फैली जड़ी बूटियों व जंगलो में मौजूद दुर्लभ किस्म के जीव जन्तुवो को देख उनकी तस्वीरो को कैमरे में उतार सकते है

2- Nature Walk in Kausani: कौसानी में ले घूमने का आनन्द

5 Best Tourist places and things to do in Kausani
Photo; By Source

कौसानी भ्रमण के दौरान आप यहाँ के खूबसूरत मौसम में दूर-दूर तक फैले देवदार और ओक के घने जंगलो तथा चाय के बागानों में घूमने का लुत्फ़ उठा सकते हैकौसानी कई ट्रैक्स पर जाने हेतु भी शुरुवाती मार्ग हैइन ट्रैक्स पर से आप लगभग 300 किमी लम्बा फैला हुए हिमालय की बर्फ ढकी चोटियों के दर्शन कर सकते है

वही यहाँ का शान्त मौसम योग को पसंद करने वालो के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैपर्यटको को यहाँ की शांत आबोहवा के कारण यहाँ आने तथा यहाँ घूमने में अलग ही आनंद की प्राप्ति होती हैयहाँ की इसी खूबसूरती को देखकर राष्ट्रीय पिता महात्मा गाँधी द्वारा कौसानी को भारत का स्विट्ज़रलैंड की संज्ञा दी गई थी

3- Shopping in Kausani:  कौसानी के बाजार में ले शॉपिंग का आनन्द
Harsil “The Valley of Dreams”
Shopping-in-Harsil

लगभग प्रत्येक हिल स्टेशन की भांति यहाँ पर भी मॉल रोड (Mall Road in Kausani) स्थित है जहाँ आप शॉपिंग करने का आनंद उठा सकते हैयहाँ पर कौसानी के आसपास के लोकल सामने की मांग अधिक रहती है तथा पर्यटक भी यहाँ का सामान ही अपने साथ ले जाना ज्यादा पसंद करते है

यहाँ आप मुख्य रूप से गर्म कपडे, शॉल, जैकेट, यहाँ के ताजे फलो से बने जूस तथा शर्बत, आचार तथा यहाँ उगाई जाने वाली बेहतरीन किस्म की चाय को अपने साथ ले जा सकते हैकौसानी की शॉल फैक्ट्री में बनने वाले शॉल आपको बहुत अच्छे किस्म के व काफी किफायती दामों में उपलब्ध हो जायेंगे

4- Adventurous Activity in Kausani: कौसानी में ले मनोरंजक गतिविधियों का आनन्द  

5 Best Tourist places and things to do in Kausani
Image Source

कौसानी भ्रमण पर आप कई मनोरंजन एवं साहसिक चीजों का भी आनंद ले सकते हैयहाँ होने वाली साहसिक गतिविधियों में ट्रैकिंग, वाल क्लाइम्बिंग, ज़िपलीने, रिप्लिंग, जॉर्बिंग, ट्रैम्पोलिन तथा कैंपिंग कई ऐसी चीजे है जिसका आनन्द आप कौसानी भ्रमण के दौरान ले सकते है

यहाँ होने वाली रॉक क्लाइम्बिंग द्वारा आपको अपने भीतर का एनर्जी लेवल भी देखने का मौका मिलता हैवही साइकिलिंग को पसंद करने वाले लोग भी यहाँ ऊंचे पर्वतो के बीच प्रकर्ति के बीच साइकिल चलने का आनंद ले सकते है

कौसानी ट्रैकिंग और कैंपिंग करने वालो के लिए भी पसंदीदा जगह हो सकती है यहाँ दूर तक फैले घास के मैदानों व लम्बी लम्बी ढालो के बीच ट्रैकर्स अपने टेंट आदि लगाकर प्रकर्ति को करीब से देख सकते है

Related Posts

1 comment

Bharat Taxi March 5, 2021 - 1:28 pm

आपका ब्लॉग बहुत जानकारीपूर्ण, अर्थपूर्ण, और बात है। एक ट्रैवल ब्लॉगर होने के नाते मुझे लगता है कि आपके पास बहुत अच्छा लेखन अर्थ है, जिसके कारण आप कई गंतव्यों के बारे में पूरी तरह से विवरण बताते हैं। यदि किसी को गंतव्य जानकारी की आवश्यकता है तो आपका ब्लॉग कहीं भी खोजने के बजाय पर्याप्त है। इसे अपने सार्थक ब्लॉग लेखन के साथ रखें।

Reply

Leave a Comment