Home Tourist places of Uttarakhand Chopta “The Beautiful Grassland of Uttarakhand”

Chopta “The Beautiful Grassland of Uttarakhand”

by Pankaj Pant
0 comment

Chopta “The Beautiful Grassland of Uttarakhand”


चोपताएक सुन्दर मखमली घास का मैदान

Chopta-Mini-Switzerland
Chopta-Mini-Switzerland

About Chopta in Hindi: चोपता उत्तराखण्ड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो रूद्रप्रयाग जिले में पडता है। यह समुद्र तल से 12,000 फुट की ऊॅचाई (Height of Chopta) पर स्थित है। चोपता (Chopta) गढवाल क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से आता है जो अपने बुग्यालों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यह पूरा क्षेत्र पंचकेदार क्षेत्र कहलाता है। चोपता की खूबसूरती के कारण ही इसे उत्तराखंड का मिनी स्विट्ज़रलैंड (Mini Switzerland in Uttarakhand) कहकर भी जाना जाता है।


चोपता जाने के रास्ते में बांस व बुरांश का जंगल है जो बहुत ही मनोहारी प्रतीत होता है। तुगनाथ का प्रसिद्ध मन्दिर(Tungnath Temple) भी यही पर स्थित है। यहाँ से तुंगनाथ तक 3 किमी तक का क्षेत्र पूरी तरह से बुग्यालों के अन्तर्गत आता है। तुंगनाथ जी का यह मंदिर 1,000 साल से भी ज्यादा पुराना है वही तुंगनाथ मंदिर भगवान शिव के पांच केदारो में से भी एक है

यह मंदिर समुद्र तल से 3,460 मीटर की ऊंचाई(Height of Tungnath Temple) पर स्थित विश्व में सबसे ऊंचा शिव मंदिर है। यहाँ से ऊपर की तरफ चलने पर तुंगनाथ शिला(Tungnath Sila) पड़ती है जो लगभग 14,000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ पर जाने के लिए तुंगनाथ से कम से कम 2 घंटे का समय लगता है।


यहाँ से हिमालय की सुन्दर चोटियों का कभी न भूलने वाला द्रस्य देखने को मिलता है। यहाँ से जंगलो और घाटियों का भी मनमोहक द्रस्य देखा जा सकता है जो बहुत सुकून भरा महसूस होता है। 

तुंगनाथ के दक्षिण दिशा की तरफ देवरिया ताल(Devariya Tal) आता है जो यहाँ की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देता है। इस ताल में आपको नीलकंठ, चौखम्बा तथा अन्य बर्फ से ढकी चोटियों की परछाई देख सकते है जो फोटोग्राफर्स के दिलो में कैद कर जाती है।

चोपता से गोपेश्वर जाने वाले मार्ग के मध्य कस्तूरी मृग प्रजनन फार्म है जहाँ से कस्तूरी मृगों की सुन्दरता को करीब से देखा जा सकता है। यह पूरा मार्ग बुरांस, बाँस के पेड़ो से ढका हुआ है जो बहुत ही आकर्षित दिखाई पड़ता है। जनवरी व फ़रबरी के दौरान यहाँ का वातावरण बहुत खुशनुमा हो जाता है इस दौरान यहाँ चारो और बर्फ ही बर्फ गिरी दिखाई पड़ती है।  

How to go Chopta

चोपता कैसे जाये

चोपता सड़क मार्ग से आसानी से जुड़ा हुआ है। यहाँ से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है तथा सबसे नजदीकी वायु 

मार्ग देहरादून स्थित जॉलीग्रांट है। जॉलीग्रांट से यात्री यहाँ तक के लिए टैक्सी से भी आ सकते है। यहाँ के लिए ऋषिकेश

पौड़ीहरिद्धार, देहरादून तथा नई दिल्ली से आसानी से बस की सुविधा उपलब्ध हो जाती है।

How to-reach-Ranikhet-in-Hindi
By-Bus

How to reach Chopta by Bus: चोपता सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जहाँ के लिए आपको किसी भी बड़े शहर से बस सेवा आसानी से उपलब्ध हो जाएगी आप चाहे तो अपने वाहन से भी चोपता तक पहुंच सकते है चोपता नेशनल हाईवे 58 तथा केदारनाथ मार्ग पर स्थित है

देहरादून और ऋषिकेश से चोपता के लिए निरंतर रूप से बसों का सञ्चालन किया जाता है वही उत्तराखंड की अन्य जगहों श्रीनगर, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, श्रीनगर, गोपेश्वर तथा देहरादून से भी आपको चोपता के लिए बसे मिल जाएगी। चोपता की दूरी देहरादून से 246 किमी, हरिद्वार से 226 किमी तथा ऋषिकेश से 211 किमी है

“Binsar Wildlife Century and Hill Station”
Photo: By Source

How to reach Chopta by Train: चोपता का अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है अपितु यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में है जो चोपता से लगभग 211 किमी की दूरी पर स्थित है ऋषिकेश रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख नगरों से आपस में जुड़ा हुआ है वही स्टेशन के बाहर ही आपको प्राइवेट टैक्सी मिल जाएगी जिससे आप चोपता तक पहुंच सकते है

आप चाहे तो अपने वाहन द्वारा भी यहाँ तक पहुंच सकते है अन्यथा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से बाहर आकर उत्तराखंड रोडवेज की बस द्वारा आप आसानी से यहाँ तक पहुंच सकते है। चोपता की दूरी देहरादून से 246 किमी, हरिद्वार से 226 किमी तथा ऋषिकेश से 211 किमी है

“Binsar Wildlife Century and Hill Station”
Photo: By Source

How to reach Chopta by Air: चोपता का सबसे नजदीकी वायु मार्ग देहरादून स्थित जॉलीग्रांट है जो हर्षिल से 226 किमी दूर है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के बाहर ही आपको कई टैक्सी खड़ी मिल जाएगी जिनके द्वारा आप यहाँ तक पहुंच सकते है

आप चाहे तो उत्तराखंड रोडवेज की बस द्वारा भी चोपता तक पहुंच सकते है जिसका सञ्चालन ऋषिकेश व देहरादून से सुचारु 

रूप से किया जाता है

Related Posts

Leave a Comment