Home Treks in Kerala Chokramudi Trek

Chokramudi Trek

by Pankaj Pant
0 comment
CHOKRAMUDI-TREK

चोकरामुड़ी ट्रैक

Chokramudi Trek

CHOKRAMUDI-TREK
BEAUTIFUL MOUNTAINS ON THE WAY

Chokramudi Trek के बारे में जानने के लिए ये पोस्ट पढ़े

Know about Chokramudi Trek in Hindi

चोकरामुड़ी पीक केरल के मुन्नार में स्थित है जो प्रकर्ति प्रेमियों के बीच काफी प्रसिद्ध है ये ट्रैक शुरुवाती ट्रेक्किंग पर जाने वालो के लिए भी बहुत अच्छा है इस ट्रैक में जाने में समय भी कम लगता है और ये ट्रैक ट्रैकिंग के लिए भी ज्यादा मुश्किल नहीं है ट्रैक के दौरान बीच रास्ते से आपको मनमोहक दृश्य दिखाई पड़ते है जो जीवन में कभी न भूलने वाला अनुभव होता है

यह ट्रैक केरल के मुन्नार में स्थित है मुन्नार अपने यहाँ चाय की खेती के लिए प्रसिद्ध है यहाँ पर चाय के बड़े-बड़े बागानों को देखने दूर-दूर से पर्यटक यहाँ आते है मुन्नार के बागान पर्यटकों का मन मोह लेते है

यहाँ आप जिस तरफ भी देखोगे वहाँ आपको चाय के बागान ही दिखाई पड़ेंगे वही यह ट्रैक भी मुन्नार के मुख्य आकर्षणों में से एक है यह ट्रैक देवीकुलम के पास स्थित है तथा यहाँ की सबसे ऊंची छोटी है जिसकी ऊंचाई लगभग 2100 मीटर के आसपास पड़ती है इस ट्रैक पर साल के किसी भी मौसम में जाया जा सकता है

आप इस ट्रैक पर निजी वाहन द्धारा भी जा सकते है वाहन चोकरामुड़ी पीक से कुछ पहले तक जाते है यहाँ से आपको ट्रैक कर चोटी तक पहुंचना होता है यह पूरा ट्रैक पहाड़ो व पेड़ो से घिरा हुआ है यहाँ से सूर्योदय व सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखा जाया जा सकता है   

 

ट्रैक का शुरुवाती बिन्दु चोकरामुड़ी पर्वत के पास ही है इस ट्रैक की एक अन्य खूबसूरती यहाँ का आनामुड़ी बाँध भी है जो की एशिया के सबसे ऊंचे मेहराबों में से एक है इस ट्रैक में आपको कई जंगली जानवर जैसे हाथी, भालू आदि दिखाई पड़ते है ट्रैक में जाते हुए शुरुवात में आप साधारण भूमि पर चलना होता है उसके बाद आप एक घास के मैदान पर आते है जो चलने में काफी आसान होता है उसके पश्चात आपके सामने एक खड़ी चढाई आते है जिस पर आपको जाना पड़ता है तथा अंत में आप चोकरामुड़ी की पहाड़ी की चोटी पर पहुंचते है जहाँ से आप चारो तरफ का अध्भुत द्रस्य देख सकते है

Things to Carry

साथ ले जाने वाली चीजे:

गाइड, टैंट, ट्रैकिंग पोल, पानी की बोतल, हाथ के दस्ताने, रैनकोट, कोल्ड क्रीम, लिप बाम, सनस्क्रीन लोशन, धुप से बचाव हेतु अच्छे किस्म के चश्मे, सिरदर्द की दवाइयाँ जैसे क्रोसिन, डिस्प्रिन, कॉटन, बैंड-ऐड, मूव स्प्रे, गौज, क्रैप बैंडेज आदि चीजे है जो आपको ट्रैक पर जाते समय अपने साथ रखनी चाहिए इनकी जरूरत आपको ट्रैक पर जाते वक्त कभी भी पड़ सकती है

चोकरामुड़ी ट्रैक पर कब जाये:

When to go Chokramudi Trek

वैसे तो चोकरमुडी ट्रैक पर आप साल में कभी भी जा सकते है परन्तु यहाँ जाने का सबसे सही समय मई और जून तथा सितम्बर से नवंबर तक का रहता है इस समय पर यहाँ पर चारो और हरियाली छाई रहती है व आप प्रकर्ति का सही तरह से लुत्फ़ ले सकते है वही फोटोग्राफर्स के लिए भी ये समय उत्तम रहता है इस समय वो यहाँ की खूबसूरत घाटी व आस पास की खूबसूरती को कैमरा में कैद कर सकते है

कठिनाई स्तर: Dificulty Level: आसान से मध्यम

समुद्र तल से ऊंचाई: 2100 मीटर

स्थिति: मुन्नार, केरल

Related Posts

Leave a Comment