Home Tourist places of Uttarakhand Best 6 Things to do in Nainital

Best 6 Things to do in Nainital

by Pankaj Pant
0 comment
Pithoragarh “The Mini Kashmir of Uttarakhand”

Best 6 Things to do in Nainital

नैनीताल भ्रमण के दौरान क्या करे

Best 6 Things to do in Nainital: नैनीताल(Nainital “The City Of lakes”)  उत्तराखण्ड का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है जहाँ सीज़न के दौरान लाखो लोग घूमने आते है यहाँ का शान्त वातावरण व शुद्ध आबोहवा के कारण ये पर्यटको के लिए घूमने हेतु नैनीताल एक शानदार पर्यटक स्थल है नैनीताल यात्रा के दौरान आप बोटिंग, ट्रैकिंग, शॉपिंग, मछलियाँ पकड़ने, हॉर्स राइडिंग, पैराग्लाइडिंगमंदिरो के दर्शन व कई अन्य तालो व वहाँ आसपास मौजूद दर्शनीय स्थलों पर घूमने जा सकते है

Best 6 Things to do  in Nainital

1-Boating in Nainitalनैनीताल के नैनी झील में ले बोटिंग का आनन्द

Best 6 Things to do in Nainital
Boating in Nainital

नैनीताल में स्थित नैनी झील में आप बोटिंग का आनंद ले सकते है इस झील में आप अलगअलग किस्म की कई रंगो से सुशोभित नौकाओं को देख सकते है व इन नौकाओं पर बोटिंग का आनंद ले सकते है यहाँ पर मौजूद बोट्स का किराया अलगअलग होता है जो 100 रुपए से लेकर 400 रुपए तक हो सकता है

ये बोट्स नैनीताल बोट हॉउस क्लब के द्वारा आयोजित की जाती है इन्ही बोटो के द्वारा आप नैनी झील में बोटिंग का आनंद ले सकते है वही जून माह में इस झील में एक छोटा नौकायन उत्सव मनाया जाता है जिसमे शामिल होने दूरदूर से लोग यहाँ पहुंचते है

नैनीताल बोट हॉउस क्लब भारत का दूसरा सबसे पुराना क्लब है जिसकी स्थापना 1980 के दौरान की गई थी इसी क्लब द्वारा इस झील की देखभाल आदि का कार्य भी किया जाता है

“Binsar Wildlife Century and Hill Station”
Shopping-in-Nainital

2- Shopping in Nainital: नैनीताल के बाजार में ले शॉपिंग का 


आनन्द

नैनीताल अपने यहाँ मौजूद खूबसूरत बाजारों के लिए भी प्रसिद्ध है यहाँ के प्रमुख बाजारों मे मॉल रोड, फ्लैट्स, तिब्बती बाजार, बड़ा बाजार आदि प्रमुख बाजार है जिसमे पर्यटक खानेपीने की वस्तुवे, कपडे, बच्चो के खेलकूद का सामान, नैनीताल की प्रसिद्ध मोमबत्तियां, चाटपकोड़े आदि वस्तुये खरीद सकता है

1-     मॉल रोड: मॉल रोड नैनीताल शहर (नैनीताल के बारे में विस्तार से जानें के लिए यहाँ क्लिक करे) के प्रमुख आकर्षणों में से एक है वही ये यहाँ का एक मुख्य बाज़ार भी है यह बाजार तल्लीताल व मल्लीताल जो की नैनी झील के दोनों और स्थित है को आपस मे जोड़ता है इस रोड पर आपको कई सारे होटल, बैंक, ट्रेवल एजेंसीज, रेस्टॉरेंट्स आदि देखने को मिल जायेगे हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा इस रोड का नाम बदलकरपंडित गोविन्द बल्लभ पंतमार्ग रख दिया गया है

2-     तिब्बती बाजार: तिब्बती बाजार नैनीताल का एक प्राचीन व व्यस्त बाज़ारो में से एक है जहाँ आपको कई प्रकार के सामान एक ही दुकान में उपलब्ध हो जायेंगे इस बाजार में आपको ऊनी कपडे, स्कार्फ, नकली जेवर, बैग व अन्य वस्तुवे मिल जाएँगी

इन बाज़ारो के लिए आपको एक अच्छे मोलभाव करने वाले व्यक्ति की आवश्यकता होती है यहाँ के दुकानदार यहाँ मौजूद वस्तुवो के दाम काफी अधिक बताते है अगर आप मोलभाव कर सके तो आप इन वस्तुवो को काफी अच्छी कीमत पर खरीद सकते है  

3-     बड़ा बाजार: बड़ा बाजार मल्लीताल में स्थित है जो यहाँ  के प्रमुख बाज़ारो में से है यह बाजार शिल्प उद्योग, मोमबत्तियों, केन स्टिक्स, स्कार्फ, कार्डिगन्स आदि के लिए प्रसिद्ध है यहाँ मौजूद हाथो से बने हुई वस्तुवे तथा फलो के जूस की दुकान यहाँ आने वाले पर्यटको के बीच काफी प्रसिद्ध है वही यहाँ पर कई अच्छे रेस्टोरेंट व होटल भी है जहाँ पर आप अपने पसंद का लज़ीज खाना खा सकते है

4-     फ्लैट्स: यह नैनीताल में स्थित एक बड़ा सा मैदान है जो मल्लीताल में स्थित है यह मैदान झील के बिल्कुल बगल में स्थित है इसके पास ही नैना देवी का प्राचीन सिद्ध मंदिर, एक विशाल मस्जिद तथा गुरुद्वारा भी स्थित है

(उत्तराखंड के प्रमुख) त्योहारों के दौरान इसी मैदान पर कार्यकर्मो का आयोजन होता है इस मैदान में आप अलगअलग किस्म के चाटपकोड़ो का भी आनंद ले सकते है इस मैदान में यहाँ का प्रसिद्ध कैपिटल सिनेमा तथा रिंग थिएटर भी बना है जहाँ ऋतिक रोशन व अभिनेत्री प्रीती जिंटा द्वारा अभिनीत प्रसिद्ध हिंदी फिल्मकोई मिल गयाकी शूटिंग हुई थी यहाँ स्थित भोटिया बाजार से आप अच्छे किस्म के गर्म कपडे भी खरीद सकते है

Best 6 things to do in Nainital
Fishing-in-Nainital
3- Enjoy Fishing in Nainital- नैनीताल की झीलों में ले मछलियों को पकड़ने का आनन्द

खुरपा ताल नैनीताल में स्थित एक खूबसूरत ताल है जो नैनीताल से लगभग 10 किमी पहले पड़ता है पहले इस स्थान पर लोहे के औजारों को बनाने का कार्य होता था शायद इसी कारण इस स्थान का नाम खुरपा ताल पड़ा होगा ताल के बगल में आर्मी वेलफेयर सोसाइटी के काफी सारे फ्लैट्स बने हुए है वही इसके पास सीढ़ीनुमा खेत है जो काफी आकर्षक दिखाई देते है

खुरपा ताल में पर्यटक मछलियों को पकड़ने का आनंद लेते है ये ताल की मछलियों के लिए प्रसिद्ध है जो खाने में बहुत स्वादिस्ट होती है 19 वी शताब्दी में ये जगह खेती के लिए प्रसिद्ध थी

Best 6 Things to do in Nainital
Enjoy Paragliding in Nainital
4- Paragliding in Nainital: नैनीताल में ले पैराग्लाइडिंग का आनन्द

नैनीताल अपनी खूबसूरती का अलावा यहाँ होने वाले साहसिक खेलो के लिए भी प्रसिद्ध है आप नैनीताल में ट्रैकिंग, हॉर्स राइडिंग के अलावा पैरा ग्लाइडिंग का भी आनन्द ले सकते है आप नैनीताल से कुछ दूरी पर स्थित भीमताल व नौकुचियाताल में पैरा ग्लाइडिंग का आनंद ले सकते है

भीमताल में स्थित पाण्डेगांव की पहाड़ियों से आप पैरा ग्लाइडिंग हेतु उड़ान भर सकते है

प्रशासन द्वारा बारिश के मौसम में पैरा ग्लाइडिंग गतिविधियो पर प्रतिबन्ध लगा दिया जाता है तथा मानसून सीज़न के बाद पुनः पैरा ग्लाइडिंग की शुरुवात हो जाती है

मार्च से जून तथा अक्टूबर से दिसम्बर तक मौसम(नैनीताल का) के साफ रहने के कारण ये महीने
पैरा ग्लाइडिंग के लिए सबसे उत्तम रहते है
यहाँ पर आप निपुण प्रशिक्षको की मदद से पैरा ग्लाइडिंग का आनन्द ले सकते है

Horse Riding in Nainital
5- Horse Riding in Nainital: नैनीताल में ले घुड़सवारी का आनन्द

हॉर्स राइडिंग भी नैनीताल के मुख्य आकर्षकों में से एक है आप हॉर्स राइडिंग का आनन्द यहाँ के पर्यटक स्थलों को देखने में कर सकते है आप यहाँ स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल टिफ़िन टॉप तथा बारा पत्थर में हॉर्स राइडिंग का आनंद ले सकते है

यहाँ पर हर मौसम में आपको घूमने के लिए घोड़े उपलब्ध हो जायेंगे यहाँ मौजूद घोड़े उच्च प्रशिक्षित होते है जिस पर आप बिना डरे यहाँ के पर्यटक स्थलों में जा सकते है अपितु शहर के भीतर घोड़ो को चलाने हेतु उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंध लगा रखा है

Enjoy-Trekking-in Nainital
6- Enjoy Trekking in Nainital: नैनीताल की पहाड़ियों में ले ट्रैकिंग का आनन्द

नैनीताल अपनी खूबसूरती व शान्त वातावरण के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है वही नैनीताल स्थित नैनी झील, यहाँ मौजूद साहसिक पर्यटन के अलावा अपने यहाँ स्थित खूबसूरत ट्रैक्स(उत्तराखण्ड के प्रमुख ट्रैक्स) के लिए भी पूरी दुनिया में विख्यात है ट्रैकिंग यहाँ होने वाली मुख्य पर्यटक गतिविधियों में से भी एक है जिसका लुत्फ़ लेने हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक नैनीताल आते है

यहाँ कुछ ऐसे छोटे ट्रैक है जो नैनीताल में स्थित है यहाँ के अधिकतर ट्रैक 1 दिन से शुरू होकर 3 से सेदिन तक के है जो ज्यादा कठिन न होने के कारण 8 वर्ष से अधिक के लोग इन ट्रैक्स पर आसानी से जा सकते है नैनीताल के मुख्य ट्रैक निम्न है

Best Treks in Nainital

नैनीतालखुरपा ताल ट्रैक (Nainital Khurpa Taal Trek- Altitude 1635 Meter) 

सप्त सारंग ट्रैक (Sapta Sarang Trek – Altitude 2075 Meter)

ब्रह्मस्थली ट्रैक (Brahmsthali Trek- Altitude 3260 Meter ) 

देवगुरु पर्वत ट्रैक (Devguru Parvat Trek- Altitude 2436 Meter)

कॉर्बेट ट्रैक (Corbett Trek- 68 K.M)

चाइना पीक ट्रैक(China Peak Trek- 9 k.m )

आदि कैलाश ट्रैक(Adi kailash Trek 15 K.M)

Best 6 Things to do in Nainital

Related Posts

Leave a Comment