previous post
यहाँ के होटल आपको सभी बजट में उपलब्ध हो जायेंगे। गर्मियों के समय (नैनीताल का तापमान) पर जब यहाँ का पर्यटन सीज़न जोरो पर होता है उस समय आपको यहाँ के होटलो में कुछ उच्च कीमत चुकानी पड़ सकती है क्योकि उस समय आपको अत्यधिक भीड़ के कारण यहाँ के ज्यादातर होटल बुक मिलेंगे।
यहाँ पर
आपको 4 या 5 स्टार तक सभी किस्म के होटल
उपलब्ध हो जाते है। नैनीताल में आप
अच्छे लॉज या होम स्टे की भी कमी नहीं है। यहाँ आपको कुछ
अच्छे होम स्टे भी आसानी से उपलब्ध हो जाते है जहाँ आप आराम से रात व्यतीत कर सकते
है जो आपको आपके बजट के अनुसार मिल जायेंगे। नैनीताल के
कुछ प्रमुख होटल का विवरण यहाँ दिया जा रहा है जिन में आप नैनीताल भ्रमण के दौरान
रुक सकते है।
Top 6 Hotels in Nainital
Naini Retreat: नैनी रिट्रीट
नैनी रिट्रीट होटल(Hotel Naini Retreat) नैनीताल के सबसे खूबसूरत होटलो में से है जहाँ आप नैनीताल यात्रा के दौरान रुक सकते है। नैनी रिट्रीट होटल समुद्र तल से 6,535 फ़ीट की ऊंचाई(Height of Naini Retreat Hotel) पर तथा नैनीताल के अयार पाठा(Ayar Patha) में स्थित है। इस होटल में लक्ज़री, डीलक्स रूम उपलब्ध हो जायेंगे जहा से आप पूरे नैनीताल को करीब से देख सकते है।
मन्नू महारानी होटल(Hotel Mannu Maharani) नैनीताल के व पूरे कुमाऊँ के सबसे शानदार होटल्स में से एक है। यह एक 4 सितारा होटल है। कुमाऊँ का सबसे महंगा होटल होने के कारण ये कुछ महंगा जरूर है पर यह होटल आपको ऐश ओ आराम के सारे विकल्प प्रदान करता है।
यह होटल मॉल रोड(Mall Road) के बहुत पास होने के कारण आप पैदल भी होटल तक पहुंच सकते है। आप होटल से पूरे नैनीताल (Nainital) की खूबसूरती को करीब से देख सकते है।
शेरवानी हिल टॉप होटल(Hotel Shervani Hill Top) नैनीताल के सबसे प्रमुख व खूबसूरत होटल्स में से एक है। वही इस होटल की गिनती नैनीताल के सबसे लक्ज़री होटल्स में से एक में होती है। यह एक 4 सितारा होटल है जो मॉल रोड(Mall Road) से 2 किमी की दूरी पर स्थित है।
इस होटल की बालकनी से आप पूरे नैनीताल का मनमोहक दृश्य देख सकते है। आपको इस होटल में प्रीमियम, सुपीरियर व सुईट रूम उपलब्ध हो जायेंगे जिनका एक रात लगभग 6,000 हज़ार से शुरू होकर 10,000 रुपए तक का होता है।
Alka “The Lake Side” Hotel: अलका लेक साइड होटल
अलका लेक साइड होटल(Hotel Alka Lake Side) नैनीताल के प्रमुख होटल्स में से एक है जो मॉल रोड(Mall Road, Nainital) पर स्थित है। मॉल रोड पर स्थित होने के कारण ये अपने आप में अलग स्थान रखता है जहा आप आसानी से तल्लीताल(Tallital), मल्लीताल(Mallital) व आस पास के पर्यटक स्थलों पर पैदल ही घूमने जा सकते है।
इस होटल के प्रत्येक कमरे की बालकनी से आप खूबसूरत नैनी झील व नैनीताल का नजारा देख सकते है। वही होटल आपको मुफ्त Wi-Fi, रेस्टॉरेंट और लौंडरी की सुविधा प्रदान करता है। होटल में लगभग 44 कमरे है जिनका किराया प्रति रात्रि 3400 रुपए से शुरू होकर 10,000 तक है।
Classic “The Mall”: क्लासिक "द मॉल"
क्लासिक द मॉल(Hotel Classic The Mall) नैनीताल के प्रमुख होटल्स में से एक है जो मॉल रोड(Mall Road) में स्थित है तथा यह एक 3 सितारा होटल है। इस होटल में आपको डीलक्स और क्लासिक सुईट जैसे रूम उपलब्ध हो जायेंगे जिनका प्रति रात्रि किराया 5,500 से लेकर 8,500 रुपए तक है।
यह होटल आपको मुफ्त Wi-Fi, लौंडरी व मुफ्त नाश्ते जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। यह होटल नैनी झील(Naini Lake) के बिलकुल सामने स्थित है। शाम के समय आप होटल की बालकनी से नैनी झील का खूबसूरत नजारा देख सकते है।
Arif Kasles Hotel: आरिफ कासल्स
आरिफ कासल्स होटल(Hotel Arif Kasles) नैनीताल के खूबसूरत होटलस में से एक है जो चारो और से चीड़ व देवदार के घने वृक्षों से ढका हुआ है। यहाँ रहकर आप प्राकर्तिक सुंदरता का आनंद ले सकते है।
ये खूबसूरत होटल समुद्र तल से 6,500 फ़ीट की ऊंचाई(Height of Arif Kasles) पर स्थित है। इतनी ऊंचाई पर होने के कारण आप नैनीताल की खूबसूरती को करीब से देख सकते है वही होटल में रहकर आपको राजाओ जैसा रहने का अनुभव भी प्राप्त होता है।
होटल नैनीताल मुख्य शहर से २ किमी की दूरी पर स्थित है। वही होटल आपको फ्री Wi-Fi के अलावा लौंडरी, कैंप फायर, आयुर्वेद सेंटर व बच्चो के लिए आउटडोर व इंडोर गेम्स सुविधा भी प्रदान करता है।
यह भी जाने-
हैलो, दोस्तों मैं पंकज पंत एक ब्लॉगर। दोस्तों लिखने, पड़ने व म्यूजिक (खासतौर से मैगज़ीन जैसे इंडिया टुडे व क्रिकेट सम्राट वगैरह) का शौक पहले से ही था तो सोचा क्यों न कुछ लिखा जाये और लिखा भी वो जाये जिसे पढ़कर पाठको को आनन्द भी आये व उसे पढ़कर उनके ज्ञान में भी कुछ वृद्धि हो सके। परन्तु लिखने के लिए एक लेखन सामग्री की आवश्यकता होती है तो सोचा किस विषय पर लिखा जाये। सोचते हुए दिमाग में आया की क्यों न अपने ही गृह राज्य उत्तराखंड के बारे में लिखा जाये जिसकी पृष्टभूमि बहुत ही विशाल होने के साथ-साथ यहाँ की संस्कृति और सभ्यता भी बहुत विकसित है। वही ये एक शानदार पर्यटक स्थल होने के अलावा धार्मिक दृस्टि से भी परिपूर्ण है। यहाँ हर साल हजारो की संख्या में मेलो व त्योहारों का आयोजन होता रहता है जिसे देखने व इनमे शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखो-करोडो लोग उत्तराखंड आते है व इन मेलों को देखने के साक्षी बनते है। इस कारण मैंने लिखने की शुरुवात की अपने उत्तराखंड से। अपनी इस वेबसाइट में मैंने उत्तराखंड की संस्कृति एवं सभ्यता, उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्यटक स्थल, उत्तराखण्ड के प्रमुख मंदिरो, उत्तराखण्ड के प्रमुख नृत्य व संगीत, उत्तराखण्ड के प्रमुख ट्रेक्किंग स्थलों, उत्तराखण्ड के मुख्य डैम, उत्तराखण्ड की झीलों व ग्लेशियर के अलावा यहाँ की प्रमुख पर्वत चोटियों व अन्य विषयो को पाठको के समक्ष प्रस्तुत किया है। जैसे- जैसे मुझे अन्य कोई जानकारी मिलती जाएगी में उन्हें अपने पाठको के समक्ष प्रस्तुत करता रहूँगा। धन्यवाद पंकज पंत
Our travel guides and travel tips will help you make the most of your vacation, whether it’s your first time there or not.
Contact us: pantpankaj1985@gmail.com