Home Tourist places of Uttarakhand Top 6 Hotels in Nainital

Top 6 Hotels in Nainital

by Pankaj Pant
0 comment
Top 6 Hotels in Nainital

Top 6 places and Hotels to Stay in Nainital

नैनीताल में स्थित प्रमुख होटल, लॉज व गेस्ट हाउस

Top 6 Hotels in Nainital: चाहे आप परिवार के साथ घूमने जा रहे हो, हनीमून पर जा रहे हो या किसी ऑफिसियल मीटिंग के लिए जा रहे हो नैनीताल में कई ऐसे शानदार होटल और लॉज है जिस पर आप अपने काम के साथ-साथ पूरे नैनीताल शहर की खूबसूरती को भी समीप से देख सकते है

यहाँ के होटल आपको सभी बजट में उपलब्ध हो जायेंगे गर्मियों के समय (नैनीताल का तापमान) पर जब यहाँ का पर्यटन सीज़न जोरो पर होता है उस समय आपको यहाँ के होटलो में कुछ उच्च कीमत चुकानी पड़ सकती है क्योकि उस समय आपको अत्यधिक भीड़ के कारण यहाँ के ज्यादातर होटल बुक मिलेंगे

यहाँ पर आपको 4 या 5 स्टार तक सभी किस्म के होटल उपलब्ध हो जाते है नैनीताल में आप अच्छे लॉज या होम स्टे की भी कमी नहीं है यहाँ आपको कुछ अच्छे होम स्टे भी आसानी से उपलब्ध हो जाते है जहाँ आप आराम से रात व्यतीत कर सकते है जो आपको आपके बजट के अनुसार मिल जायेंगे नैनीताल के कुछ प्रमुख होटल का विवरण यहाँ दिया जा रहा है जिन में आप नैनीताल भ्रमण के दौरान रुक सकते है

Top 6 Hotels in Nainital

नैनीताल में स्थित प्रमुख होटल, लॉज व गेस्ट हाउस

Top-6-Hotels-in-Nainital

Naini Retreat: नैनी रिट्रीट

नैनी रिट्रीट होटल(Hotel Naini Retreat) नैनीताल के सबसे खूबसूरत होटलो में से है जहाँ आप नैनीताल यात्रा के दौरान रुक सकते है नैनी रिट्रीट होटल समुद्र तल से 6,535 फ़ीट की ऊंचाई(Height of Naini Retreat Hotel) पर तथा नैनीताल के अयार पाठा(Ayar Patha) में स्थित है इस होटल में लक्ज़री, डीलक्स रूम उपलब्ध हो जायेंगे जहा से आप पूरे नैनीताल को करीब से देख सकते है

Mannu Maharani: मन्नू महारानी

मन्नू महारानी होटल(Hotel Mannu Maharani) नैनीताल के व पूरे कुमाऊँ के सबसे शानदार होटल्स में से एक है यह एक 4 सितारा होटल है कुमाऊँ का सबसे महंगा होटल होने के कारण ये कुछ महंगा जरूर है पर यह होटल आपको ऐश ओ आराम के सारे विकल्प प्रदान करता है

यह होटल मॉल रोड(Mall Road) के बहुत पास होने के कारण आप पैदल भी होटल तक पहुंच सकते है आप होटल से पूरे नैनीताल (Nainital) की खूबसूरती को करीब से देख सकते है

Shervani Hill Top: शेरवानी हिल टॉप

शेरवानी हिल टॉप होटल(Hotel Shervani Hill Top) नैनीताल के सबसे प्रमुख व खूबसूरत होटल्स में से एक है वही इस होटल की गिनती नैनीताल के सबसे लक्ज़री होटल्स में से एक में होती है यह एक 4 सितारा होटल है जो मॉल रोड(Mall Road) से 2 किमी की दूरी पर स्थित है

इस होटल की बालकनी से आप पूरे नैनीताल का मनमोहक दृश्य देख सकते है आपको इस होटल में प्रीमियमसुपीरियर व सुईट रूम उपलब्ध हो जायेंगे जिनका एक रात लगभग 6,000 हज़ार से शुरू होकर 10,000 रुपए तक का होता है

Alka “The Lake Side” Hotel: अलका लेक साइड होटल

अलका लेक साइड होटल(Hotel Alka Lake Sideनैनीताल के प्रमुख होटल्स में से एक है जो मॉल रोड(Mall Road, Nainital) पर स्थित है मॉल रोड पर स्थित होने के कारण ये अपने आप में अलग स्थान रखता है जहा आप आसानी से तल्लीताल(Tallital), मल्लीताल(Mallital) व आस पास के पर्यटक स्थलों पर पैदल ही घूमने जा सकते है

इस होटल के प्रत्येक कमरे की बालकनी से आप खूबसूरत नैनी झील व नैनीताल का नजारा देख सकते है वही होटल आपको मुफ्त Wi-Fi, रेस्टॉरेंट और लौंडरी की सुविधा प्रदान करता है होटल में लगभग 44 कमरे है जिनका किराया प्रति रात्रि 3400 रुपए से शुरू होकर 10,000 तक है

Top-6-Hotels-in-Nainital

Classic “The Mall”: क्लासिक "द मॉल"

क्लासिक द मॉल(Hotel Classic The Mall) नैनीताल के प्रमुख होटल्स में से एक है जो मॉल रोड(Mall Roadमें स्थित है तथा यह एक 3 सितारा होटल है इस होटल में आपको डीलक्स और क्लासिक सुईट जैसे रूम उपलब्ध हो जायेंगे जिनका प्रति रात्रि किराया 5,500 से लेकर 8,500 रुपए तक है

यह होटल आपको मुफ्त Wi-Fi, लौंडरी व मुफ्त नाश्ते जैसी सुविधाएं प्रदान करता है यह होटल नैनी झील(Naini Lake) के बिलकुल सामने स्थित है शाम के समय आप होटल की बालकनी से नैनी झील का खूबसूरत नजारा देख सकते है  

Arif Kasles Hotel: आरिफ कासल्स

आरिफ कासल्स होटल(Hotel Arif Kasles) नैनीताल के खूबसूरत होटलस में से एक है जो चारो और से चीड़ व देवदार के घने वृक्षों से ढका हुआ है यहाँ रहकर आप प्राकर्तिक सुंदरता का आनंद ले सकते है

ये खूबसूरत होटल समुद्र तल से 6,500 फ़ीट की ऊंचाई(Height of Arif Kasles) पर स्थित है इतनी ऊंचाई पर होने के कारण आप नैनीताल की खूबसूरती को करीब से देख सकते है वही होटल में रहकर आपको राजाओ जैसा रहने का अनुभव भी प्राप्त होता है 

होटल नैनीताल मुख्य शहर से २ किमी की दूरी पर स्थित है वही होटल आपको फ्री Wi-Fi के अलावा लौंडरी, कैंप फायर, आयुर्वेद सेंटर व बच्चो के लिए आउटडोर व इंडोर गेम्स सुविधा भी प्रदान करता है

Also read this

यह भी जाने-

Related Posts

Leave a Comment