Home Tourist places of Uttarakhand 6 Best Things to do in Ranikhet

6 Best Things to do in Ranikhet

by Pankaj Pant
2 comments
Facts About Best Time To Visit Auli Everyone Should Know

6 Best Things to do in Ranikhet


रानीखेत में किये जाने वाले साहसिक एवं मनोरंजक कार्य

6 Best Things to do in Ranikhet in Hindi:

रानीखेत एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहाँ आपके करने हेतु कई मनोरंजक एवं साहसिक कार्य है। रानीखेत भ्रमण के दौरान आप यहाँ ट्रैकिंग, मॉन्टाइनिंग, बाइकिंग जैसे कई अन्य साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकते है। वही यहाँ के प्रसिद्ध गोल्फ कोर्स में आप गोल्फ खेलने का भी आनंद ले सकते है। जानिए रानीखेत में की जाने वाले प्रमुख गतिविधियों
के बारे में
–     रानीखेत के मौसम के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।  

Know about weather of Ranikhet click here

Shopping in Ranikhet

रानीखेत में ले खरीददारी का आनंद
Shopping-in-Ranikhet
Shopping-in-Ranikhet


लगभग प्रत्येक हिल स्टेशन की भांति यहाँ पर भी मॉल रोड (Mall Road & Sadar Bazar in Ranikhet) स्थित है यहाँ मॉल रोड के अलावा सदर बाजार प्रमुख बाजार है जहाँ आप शॉपिंग करने का आनंद उठा सकते हैयहाँ पर रानीखेत के आसपास के लोकल सामान की मांग अधिक रहती है तथा पर्यटक भी यहाँ का सामान ही अपने साथ ले जाना ज्यादा पसंद करते है। (रानीखेत के प्रमुख रेस्टोरेंट्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।)

Click here to know best restaurants in Ranikhet

यहाँ आप मुख्य रूप से गर्म कपडे, शॉल, जैकेट, यहाँ के ताजे फलो से बने जूस तथा शर्बत, आचार तथा यहाँ उगाई जाने वाली बेहतरीन किस्म की चाय को अपने साथ ले जा सकते है

Fishing in Ranikhet

रानीखेत में ले मछली पकड़ने का आनंद
Best 6 things to do in Nainital
Fishing-in-Nainital

एक खूबसूरत पर्यटक स्थल में आकर नदी किनारे मछलियाँ पकड़ने से अच्छा मनोरंजक कार्य और क्या हो सकता हैरानीखेत से कुछ दूरी पर स्थित चौबटियाँ के बगीचों से 3 किमी नीचे भालू बांध (Bhalu Bhand) स्थित है यहाँ आप एकांत में बैठकर मछलियाँ पकड़ने आनंद ले सकते है जो छोटी-छोटी पर खाने में बहुत स्वादिस्ट होती है इस कार्य हेतु पहले आपको वन विभाग की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है

Flora and Fauna in Ranikhet

रानीखेत में ले जड़ी-बूटियों का आनंद

Flora & Fauna-in-Ranikhet
Flora & Fauna in Ranikhet

रानीखेत में वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियाँ पाई जाती है साथ ही यहां का वातावरण सेब, आड़ू और विभिन्न अल्पाइन फलों और फूलों के लिए काफी मुफीद माना जाता है। प्रकर्ति प्रेमियो के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है

इस क्षेत्र में कई तरह की औसधियाँ व जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं। यहाँ पर आपको देवदार और ओक के पेड़ ही दिखाई देंगे जो यहाँ के दूरदूर तक फैले जंगलों और उप-वन क्षेत्रों में फैले हुए हैं जिस कारण यहाँ के जंगल जानवरों के लिए एक प्राकृतिक निवास स्थान बनाती है

यहाँ मौजूद जानवरो में हिमालयन काला भालू, कस्तूरी मृग, ब्लू शिप, गोरल, तेंदुआ के अलावा ग्रे बटेर, काला तितर, व्हिस्लिंग थ्रश, चकोर, चीयर तीतर, मोनाल तीतर और कोक्लास तीतर जैसे पक्षियों के नाम भी शामिल है।

Mountain Biking and Cycling in Ranikhet

रानीखेत में ले साइकिलिंग और बाइकिंग का आनंद

Things to do in Binsar
Mountain Biking in Ranikhet


माउंटेन बाइकिंग रानीखेत में होने वाले साहसिक खेलो में से एक है माउंटेन बाइकिंग व साइकिलिंग द्वारा आप उच्च पर्वतीय इलाको में प्राकर्तिक खूबसूरती व घने जंगलो के बीच ऊंचे-नीचे रास्तों में साईकल अथवा बाइक चलाने का आनंद ले सकते है वही साइकिलिंग व बाइकिंग के द्वारा आप पहाड़ की अनदेखी जगहों को भी देखने का मौका मिलता है

आधुनिक युग में साइकिलिंग और बाइकिंग साहसिक खेलो को पसन्द करने वाले लोगो के लिए एक नया खेल बन गया है जिसमे शामिल होने के लिए व्यक्ति दूर-दूर से रानीखेत व अन्य जगह जाते है (Click here to know about History of Ranikhet)

Trekking in Ranikhet

रानीखेत में ले ट्रैकिंग का आनंद

Enjoy Trekking in Ranikhet
Enjoy Trekking in Ranikhet

रानीखेत अपने यहाँ मौजूद ट्रैकिंग रूट्स के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है यहाँ आकर पर्यटक प्रकर्ति के बीच दूर-दूर तक फैली घाटियों, चाय के बागानों तथा फलो के बगीचों के बीच अपने परिवार के साथ ट्रैकिंग का लुत्फ़ उठा सकते है

यहाँ के प्रमुख ट्रैकिंग स्थलों में चौबटियाँ के बगीचों से शुरू होकर होल्म फार्म तक ट्रैक पर सकते है जो यहाँ का एक प्रमुख ट्रैक है यह ट्रैक पहाड़ी रास्तो व खूबसूरत गाँवो से निकलता है जहाँ से आपको प्रकर्ति के और करीब जाने का मौका मिलता है

यहाँ के अन्य ट्रैक्स में रानीखेत से शीतलखेत(Ranikhet to Shitalakhet)चौबटियाँ से भालू डैम (Chaubatiya to Bhalu Dam), रानीखेत से गागस(Ranikhet to Gagas), मेघदूत से झूला देवी मंदिर(Meghdoot to Jhoola Devi Temple) तथा रानीखेत से कौसानी ट्रैक(Ranikhet to Kausani Trek) है यह ट्रैक लगभग 75 किमी लम्बा है जो घने जंगलो तथा फलो के बगीचों से होता हुआ जाता है जहाँ से आप हिमालय की लम्बी तथा विस्तृत बर्फ पड़ी चोटियों को नजदीक से देख सकते है

Yoga in Ranikhet

रानीखेत में ले योग का आनंद

रानीखेत प्रकर्ति व हरी भरी वादियों के बीच शांत जगह में योग के लिए भी जाना जाता है यहाँ स्थित पाण्डुखोली व चिलियानौला (Pandukholi and Chilianola) में आप योग कर आद्यात्मिक शांति प्राप्त कर सकते है

पाण्डुखोली को ध्यान केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है जो अल्मोड़ा जिले में थित द्वाराहाट से 25 किमी की दूरी पर स्थित है पाण्डुखोली की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग हज़ार फुट है जो चारो और से बांज और बुरांस के पेड़ो से घिरा हुआ है इतनी ऊंचाई पर प्राकर्तिक सौन्दर्य और शांति के बीच योग करने में पर्यटकों को असीम शांति की अनुभूति होती है

यह स्थल योग हेतु अमेरिका, थाईलैंडसिंगापुरजापान तथा कनाडा के लोगो के बीच भी खासी लोकप्रिय है जहाँ बड़ी संख्या में इन देशो से पर्यटक पहुंचते है

6 Best Things to do in Ranikhet

6 Best Things to do in Ranikhet in Hindi

6 Best Things to do in Ranikhet

6 Best Things to do in Ranikhet in Hindi

Related Posts

2 comments

Ranikhet “A beautiful Hill Station of Uttarakhand” - "रानीखेत" November 22, 2020 - 5:52 pm

[…] 6 Best Things to do in Ranikhet […]

Reply

Leave a Comment