Home Tourist places of Uttarakhand How to reach Chopta

How to reach Chopta

by Pankaj Pant
0 comment
“Binsar Wildlife Century and Hill Station”

How to reach Chopta

चोपता कैसे जाये

चोपता सड़क मार्ग से आसानी से जुड़ा हुआ है। यहाँ से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है तथा सबसे नजदीकी वायु 

मार्ग देहरादून स्थित जॉलीग्रांट है। जॉलीग्रांट से यात्री यहाँ तक के लिए टैक्सी से भी आ सकते है। यहाँ के लिए ऋषिकेश

पौड़ी, हरिद्धार, देहरादून तथा नई दिल्ली से आसानी से बस की सुविधा उपलब्ध हो जाती है।

How to-reach-Ranikhet-in-Hindi
By-Bus

How to reach Chopta by Bus: चोपता सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जहाँ के लिए आपको किसी भी बड़े शहर से बस सेवा आसानी से उपलब्ध हो जाएगी आप चाहे तो अपने वाहन से भी चोपता तक पहुंच सकते है चोपता नेशनल हाईवे 58 तथा केदारनाथ मार्ग पर स्थित है

देहरादून और ऋषिकेश से चोपता के लिए निरंतर रूप से बसों का सञ्चालन किया जाता है वही उत्तराखंड की अन्य जगहों श्रीनगर, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, श्रीनगर, गोपेश्वर तथा देहरादून से भी आपको चोपता के लिए बसे मिल जाएगी। चोपता की दूरी देहरादून से 246 किमी, हरिद्वार से 226 किमी तथा ऋषिकेश से 211 किमी है

“Binsar Wildlife Century and Hill Station”
Photo: By Source

How to reach Chopta by Train: चोपता का अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है अपितु यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में है जो चोपता से लगभग 211 किमी की दूरी पर स्थित है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख नगरों से आपस में जुड़ा हुआ है स्टेशन के बाहर ही आपको प्राइवेट टैक्सी मिल जाएगी जिससे आप चोपता तक पहुंच सकते है

आप चाहे तो अपने वाहन द्वारा भी यहाँ तक पहुंच सकते है अन्यथा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से बाहर आकर उत्तराखंड रोडवेज की बस द्वारा आप आसानी से यहाँ तक पहुंच सकते है। चोपता की दूरी देहरादून से 246 किमी, हरिद्वार से 226 किमी तथा ऋषिकेश से 211 किमी है

“Binsar Wildlife Century and Hill Station”
Photo: By Source

 How to reach Chopta by Air: चोपता का सबसे नजदीकी वायु मार्ग देहरादून स्थित जॉलीग्रांट है जो हर्षिल से 226 किमी दूर है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के बाहर ही आपको कई टैक्सी खड़ी मिल जाएगी जिनके द्वारा आप यहाँ तक पहुंच सकते है

आप चाहे तो उत्तराखंड रोडवेज की बस द्वारा भी चोपता तक पहुंच सकते है जिसका सञ्चालन ऋषिकेश व देहरादून से सुचारु रूप से किया जाता है  

Related Posts

Leave a Comment