previous post
What and where to eat
in Lansdowne
वैसे तो लैंसडौन यात्रा के दौरान पर्यटक
वहाँ के लोकल खाना ही ज्यादा पसन्द करते है। यहाँ मिलने वाली आलू की गुटके,
भांग की चटनी, झिंगोरा की खीर, रायता, मडवे की रोटी,
सिसूण का साग, कापा तथा यहाँ की प्रसिद्ध मिठाई (Local food in Lansdowne)
आदि ही पर्यटकों द्वारा ज्यादा पसंद की जाती है जो यहाँ कही
भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है। यहाँ आपको मुगलई, मारवाड़ी, साउथ तथा नार्थ इंडियन खाना भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
फिर भी लैंसडौन में हर किस्म के
रेस्टॉरेंट आदि भी उपलब्ध है जहाँ आप अपने पसन्द के खाने का आनंद ले सकते है।
यहाँ के प्रमुख रेस्टोरेंट में Mayur Restaurant, Tipsy Café & Restaurant, Fairydale Restaurant, Ooktown’s
Flavour Restaurant, Kalundanda Café & Restaurant है।
Top 5 Restaurants in Lansdowne
1- Mayur Restaurant– Mayur Restaurant लैंसडौन में स्थित सबसे अच्छे रेस्टोरेंट में से एक है जहाँ आप हर किस्म के भोजन का आनन्द ले सकते है। यह मुख्यतः एक शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट है। यहाँ मिलने वाला साउथ इंडियन (South Indian) भोजन बहुत ही स्वादिस्ट होता है। इसके अलावा यहाँ मिलने वाला Chinese, Asian और Indian भोजन भी लोग बड़े चाव से खाते है।
यह रेस्टोरेंट लैंसडौन कैंट एरिया के सदर बाजार (Sadar Bazar) के गाँधी चौक (Gandhi Chowk) में स्थित है।
2- Tipsy Café & Restaurant– Tipsy Café & Restaurant लैंसडौन में स्थित सबसे अच्छे रेस्टोरेंट
में से एक है जहाँ आप हर किस्म के भोजन का आनन्द ले सकते है। यह एक छोटा रेस्टोरेंट है परन्तु यहाँ का खाना बहुत ही स्वादिष्ट होता है।
यहाँ पर आपको Veg तथा Non-Veg दोनों किस्म का भोजन उपलब्ध हो जाता है इसके अलावा यहाँ मिलने वाला Chinese, Asian, Indian और यहाँ का लोकल खाना भी लोग बड़े चाव से खाते है। यह रेस्टोरेंट लैंसडौन कैंट एरिया के सदर बाजार (Sadar Bazar) में स्थित है।
3- Fairydale Restaurant– Fairydale Restaurant लैंसडौन में स्थित सबसे अच्छे रेस्टोरेंट में से एक है जो लैंसडौन के Bhulla Lake (भुल्ला लेक) में स्थित है। इस रेस्टोरेंट में आप हर किस्म के भोजन का आनन्द ले सकते है।
यहाँ का भोजन भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है। यहाँ पर आपको Veg तथा Non-Veg दोनों किस्म का भोजन उपलब्ध हो जाता है। इसके अलावा यहाँ मिलने वाला Chinese, Marwari, Muglai, Asian, Indian और यहाँ के लोकल व्यंजन (Local Food) लोकल खाना भी लोग बड़े चाव से खाते है। इस रेस्टोरेंट की खिड़की कांच की शीशो से बनी हुए है जहाँ से आप बाहर का खूबसूरत नजारा व पंछियो के चहचहाहट की आवाजों के साथ भोजन का आनन्द भी ले सकते है।
4-
Ooktown’s Flavour
Restaurant– Ooktown’s Flavour Restaurant लैंसडौन में स्थित सबसे अच्छे रेस्टोरेंट
में से एक है जहाँ आप हर किस्म के भोजन का आनन्द ले सकते है। यह मुख्यतः एक शुद्ध
शाकाहारी रेस्टोरेंट है।
यहाँ मिलने वाला Chinese और साउथ इंडियन (North South Indian) भोजन बहुत ही
स्वादिस्ट होता है। यह रेस्टोरेंट लैंसडौन कैंट एरिया के सदर बाजार (Sadar Bazar) के गाँधी चौक (Gandhi Chowk) में स्थित है।
5- Kalundanda Café & Restaurant– Kalundanda Café & Restaurant लैंसडौन में स्थित सबसे अच्छे रेस्टोरेंट में से एक है जो लैंसडौन के Bhulla Lake (भुल्ला लेक) में स्थित है। इस रेस्टोरेंट में आप साधारण कीमत में हर किस्म के भोजन का आनन्द ले सकते है।
यहाँ का भोजन भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है। यहाँ पर आपको Veg तथा Non-Veg दोनों किस्म का भोजन का लुत्फ़ उठा सकते है। इसके अलावा यहाँ मिलने वाला Chinese, Marwari, Muglai, Asian, Indian और यहाँ के लोकल व्यंजन (Local Food) लोकल खाना भी लोग बड़े चाव से खाते है।
यहाँ से आप बाहर का खूबसूरत नजारा व पंछियो के चहचहाहट की आवाजों के साथ भोजन का आनन्द भी ले सकते है।
हैलो, दोस्तों मैं पंकज पंत एक ब्लॉगर। दोस्तों लिखने, पड़ने व म्यूजिक (खासतौर से मैगज़ीन जैसे इंडिया टुडे व क्रिकेट सम्राट वगैरह) का शौक पहले से ही था तो सोचा क्यों न कुछ लिखा जाये और लिखा भी वो जाये जिसे पढ़कर पाठको को आनन्द भी आये व उसे पढ़कर उनके ज्ञान में भी कुछ वृद्धि हो सके। परन्तु लिखने के लिए एक लेखन सामग्री की आवश्यकता होती है तो सोचा किस विषय पर लिखा जाये। सोचते हुए दिमाग में आया की क्यों न अपने ही गृह राज्य उत्तराखंड के बारे में लिखा जाये जिसकी पृष्टभूमि बहुत ही विशाल होने के साथ-साथ यहाँ की संस्कृति और सभ्यता भी बहुत विकसित है। वही ये एक शानदार पर्यटक स्थल होने के अलावा धार्मिक दृस्टि से भी परिपूर्ण है। यहाँ हर साल हजारो की संख्या में मेलो व त्योहारों का आयोजन होता रहता है जिसे देखने व इनमे शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखो-करोडो लोग उत्तराखंड आते है व इन मेलों को देखने के साक्षी बनते है। इस कारण मैंने लिखने की शुरुवात की अपने उत्तराखंड से। अपनी इस वेबसाइट में मैंने उत्तराखंड की संस्कृति एवं सभ्यता, उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्यटक स्थल, उत्तराखण्ड के प्रमुख मंदिरो, उत्तराखण्ड के प्रमुख नृत्य व संगीत, उत्तराखण्ड के प्रमुख ट्रेक्किंग स्थलों, उत्तराखण्ड के मुख्य डैम, उत्तराखण्ड की झीलों व ग्लेशियर के अलावा यहाँ की प्रमुख पर्वत चोटियों व अन्य विषयो को पाठको के समक्ष प्रस्तुत किया है। जैसे- जैसे मुझे अन्य कोई जानकारी मिलती जाएगी में उन्हें अपने पाठको के समक्ष प्रस्तुत करता रहूँगा। धन्यवाद पंकज पंत
Our travel guides and travel tips will help you make the most of your vacation, whether it’s your first time there or not.
Contact us: pantpankaj1985@gmail.com