Home Tourist places of Uttarakhand Weather of Nainital

Weather of Nainital

by Pankaj Pant
0 comment
Photo: By Source

Weather of Nainital

नैनीताल का तापमान
Weather of Nainital
सर्दियों के समय नैनीताल का मौसम: Weather of Nainital in Winter Season

वैसे तो नैनीताल में साल भर मौसम सुहावना रहता है फिर भी नैनीताल में सर्दियों की शुरुवात मुख्यतः अक्टूबर से होती है जो मार्च तक चलती है इस दौरान यहाँ का तापमान 0 डिग्री से –15 डिग्री तक चला जाता है

दिसंबर के समय पर यहाँ पर जम के बर्फ़बारी होती है जो जनवरी के अंत तक चलती है जिसे देखने दूर-दूर से पर्यटक नैनीताल आते है वही दिसंबर और इसके बाद जनवरी और फरबरी तक नैनीताल घने कोहरे से ढक जाता है जिस कारण यहाँ पर ठण्ड भी बहुत अधिक पड़ती है सलाह दी जाती है की पर्यटकों को सर्दियों के मौसम में नैनीताल जाने से बचना चाहिए

गर्मियों के समय नैनीताल का मौसम: Weather of Nainital in Summer Season
weather of Nainital

वैसे तो नैनीताल में साल भर मौसम सुहावना रहता है फिर भी नैनीताल में गर्मियों की शुरुवात मुख्यतः मार्च अंत से शुरू होकर सितम्बर तक का रहता है इस दौरान यहाँ का तापमान 10 डिग्री से 30 डिग्री तक का रहता है

यह मौसम नैनीताल में पर्यटन के हिसाब से सर्वोत्तम रहता है इस दौरान पूरा नैनीताल शहर पर्यटकों से भरा हुआ रहता है जिस कारण आपको यहाँ आने से पूर्व होटल (नैनीताल के) आदि की बुकिंग करा लेनी चाहिए अथवा यहाँ आने पर आपको रुकने सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

गर्मियों के समय पर नैनीताल घूमने व नैनी झील में नौकायन करने का अलग ही आनंद रहता है

मानसून के समय नैनीताल का मौसम: Weather of Nainital in Mansoon Season
Weather of nainital

नैनीताल में मानसून की शुरुवात मुख्यतः जुलाई से हो जाती है व मानसून का यह मौसम सितम्बर तक रहता है इस दौरान यहाँ पर 1,700 मिमी तक बारिश होती है नैनीताल के पहाड़ी इलाका होने के कारण बारिश के समय पर यहाँ भूस्खलन की घटनाएँ होती रहती है जिस कारण पर्यटकों को मानसून सीजन में यहाँ आने से बचना चाहिए

मानसून के सीजन में यहाँ एक प्रमुख त्यौहार(उत्तराखंड के प्रमुख त्यौहार व मेले) खातुरवा व नंदा देवी उत्सव होता है माँ नंदा देवी को मानने वाले श्रद्धालु दूर-दूर से इस महोत्सव में भाग लेने यहाँ पहुंचते है 

Also read this-

यह भी जाने-

Related Posts

Leave a Comment