Home Tourist places of Uttarakhand 5 Best Restaurants in Chopta

5 Best Restaurants in Chopta

by Pankaj Pant
1 comment

What and Where to eat in Chopta


चोपता में ले भोजन का आनंद

चोपता एक छोटा सा पर्यटक स्थल है जहाँ खाने पीने की जगह भी सीमित है फिर भी देशी विदेशी पर्यटकों के यहाँ आने के कारण आपको चोपता में हर किस्म का भोजन उपलब्ध हो जाता है

यहाँ आप Chineese, Thai के साथसाथ शुद्ध भारतीय खाने का भी लुत्फ़ ले सकते है यहाँ मिलने वाला नॉनवेज भी पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है वैसे तो चोपता यात्रा के दौरान पर्यटक वहाँ के लोकल खाना ही ज्यादा पसन्द करते है

Local food of Chopta: यहाँ मिलने वाली आलू की गुटके, भांग की चटनी, झिंगोरा की खीर, रायता, मडवे की रोटी, सिसूण का साग, कापा तथा यहाँ की प्रसिद्ध मिठाई आदि ही पर्यटकों द्वारा ज्यादा पसंद की जाती है जो यहाँ कही भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है। फिर भी चोपता में हर किस्म के रेस्टॉरेंट उपलब्ध है जहाँ आप अपने पसन्द के खाने का आनंद ले सकते है 

5 Best Restaurants in Chopta

चोपता के 5 प्रमुख रेस्टोरेंट

यहाँ के प्रमुख रेस्टोरेंट में Snow View Restaurant, Moksha Café, Mayadeep Restaurant, Chauhan Guest House & Restaurant, Shivansh Café and Restro आदि है जहाँ आप हर्षिल भ्रमण के दौरान भोजन का आनंद ले सकते है

1- Snow View Restaurant: Snow View Restaurant चोपता में मौजूद कुछ सबसे बेहतरीन रेस्टॉरेंट्स में से एक
है जहाँ आप चोपता भ्रमण के दौरान अपने मनपसंदीदा भोजन का आनन्द ले सकते है

यह रेस्टोरेंट घने जंगलो तथा विशाल पर्वतो के बीच स्थित है जहाँ भोजन करते हुए आप प्रकर्ति का लुत्फ़ भी उठा सकते है चारो और से जंगल होने के कारण ही आप यहाँ पर कई किस्म की पक्षियों को देखने का भी आनन्द ले सकते है

यहाँ पर मुख्यतः यहाँ का लोकल भोजन ही ज्यादा पसंद किया जाता है जो यहाँ के प्रशिक्षित सेफो द्वारा तैयार किया जाता है यहाँ मौजूद स्टाफ आपसे आपकी खाने की पसंद के बारे में पूछकर ही भोजन तैयार करता है जिस कारण यहाँ एक बार खाने के बाद आप भोजन करने हेतु दुबारा यही आना पसंद करते है

2- Mayadeep Restaurant: Mayadeep Restaurant चोपता में मौजूद कुछ सबसे बेहतरीन रेस्टॉरेंट्स में से एक है जहाँ आप चोपता भ्रमण के दौरान अपने मनपसंदीदा भोजन का आनन्द ले सकते है

यह रेस्टोरेंट एक छोटे से घास के मैदान के बीच में बना हुआ तथा शहर की भीड़ – भाड़ से काफी दूर है जहाँ भोजन करते हुए आप प्रकर्ति का भी लुत्फ़ उठा सकते है इस रेस्टोरेंट का भोजन काफी स्वादिष्ट होता है

यहाँ पर मुख्यतः यहाँ का लोकल भोजन ही ज्यादा पसंद किया जाता है जो यहाँ के प्रशिक्षित सेफो द्वारा तैयार किया जाता है यहाँ मौजूद स्टाफ आपसे आपकी खाने की पसंद के बारे में पूछकर ही भोजन तैयार करता है जिस कारण यहाँ एक बार खाने के बाद आप भोजन करने हेतु दुबारा यही आना पसंद करते है

3- Chauhan Guest House & Restaurant: Chauhan Guest House & Restaurant चोपता में मौजूद कुछ सबसे बेहतरीन रेस्टॉरेंट्स में से एक है जहाँ आप चोपता भ्रमण के दौरान अपने मनपसंदीदा भोजन का आनन्द ले सकते है जैसा की नाम से ही पता चलता है यह एक गेस्ट हाउस है जहाँ आप भोजन का भी आनंद ले सकते है

यह रेस्टोरेंट शहर से 4 किमी की दूरी पर दुग्गलबिट्टा में स्थित है जो एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है तथा चार धाम जाने वाले यात्रियों के रुकने का मुख्य स्थान है

इस रेस्टोरेंट का भोजन काफी स्वादिष्ट होता है यहाँ पर मुख्यतः यहाँ का लोकल भोजन ही ज्यादा पसंद किया जाता है जो यहाँ के प्रशिक्षित सेफो द्वारा तैयार किया जाता है जिस कारण यहाँ एक बार खाने के बाद आप भोजन करने हेतु दुबारा यही आना पसंद करते है

4- Shivansh Café and Restro: Shivansh Café and Restro चोपता में मौजूद कुछ सबसे बेहतरीन कैफ़े व रेस्टॉरेंट्स में से एक है जहाँ आप चोपता भ्रमण के दौरान अपने मनपसंदीदा भोजन का आनन्द ले सकते है यह कैफ़े अपनी रंगबिरंगी बनावट के कारण पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता आया है

यह कैफ़े ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर मार्ग में स्थित है तथा बनिया कुंड में स्थित है जो एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है इस कैफ़े का भोजन काफी स्वादिष्ट होता है यहाँ पर मुख्यतः यहाँ का लोकल भोजन ही ज्यादा पसंद किया जाता है जो यहाँ के प्रशिक्षित सेफो द्वारा तैयार किया जाता है जिस कारण यहाँ एक बार खाने के बाद आप भोजन करने हेतु दुबारा यही आना पसंद करते है   

5Moksha Café: Moksha Café चोपता में मौजूद कुछ सबसे बेहतरीन कैफ़े व रेस्टॉरेंट्स में से एक है जहाँ आप चोपता भ्रमण के दौरान अपने मनपसंदीदा भोजन का आनन्द ले सकते है

यह कैफ़े अपनी रंगबिरंगी बनावट के कारण पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता आया है यह कैफ़े चोपता के मुख्य बाजार में स्थित है जहा बड़ी संख्या में पर्यटक खाने के लिए आते है वही कैफ़े आपको रुकने की सुविधा भी प्रदान करता है

इस रेस्टोरेंट का भोजन काफी स्वादिष्ट होता है यहाँ पर मुख्यतः यहाँ का लोकल भोजन ही ज्यादा पसंद किया जाता है जो यहाँ के प्रशिक्षित सेफो द्वारा तैयार किया जाता है जिस कारण यहाँ एक बार खाने के बाद आप भोजन करने हेतु दुबारा यही आना पसंद करते है यह कैफ़े आपके रहने की भी सुविधा प्रदान करता है

Related Posts

1 comment

Best 5 Hotels in Chopta - चोपता के 5 प्रमुख होटल November 9, 2020 - 11:57 am

[…] Tourist places of Uttarakhand […]

Reply

Leave a Comment