Home Tourist places of Uttarakhand How to reach Ranikhet in Hindi

How to reach Ranikhet in Hindi

by Pankaj Pant
3 comments

How to reach Ranikhet in Hindi

रानीखेत कैसे जाये

How to reach Ranikhet by Train in Hindi: हिमालय की तलहटी व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रानीखेत में अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है रानीखेत पहुँचने के लिए सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जो रानीखेत से 88 किमी की दूरी पर स्थित है

रेलवे स्टेशन के बाहर ही आपको टैक्सी खड़ी हुई मिल जाएगी जिससे आप आसानी से रानीखेत तक पहुंच सकते है। बस से आने के लिए आपको काठगोदाम से पहले हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर उतरना होता है तथा यहाँ से हल्द्वानी बस स्टेशन तक जाना होता है उत्तराखंड रोडवेज की बस द्वारा आप आसानी से रानीखेत तक पहुंच सकते है यहाँ से रानीखेत पहुँचने में आपको 3 घंटे तक का समय लग जाता है

How to-reach-Ranikhet-in-Hindi
By-Bus

How to reach Ranikhet by Bus in Hindi: रानीखेत पहुँचने के लिए सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन काठगोदाम है तथा नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर है जहाँ से यात्री बस या टैक्सी द्धारा यहाँ तक आसानी से पहुंच सकते है। पंतनगर से रानीखेत की दूरी लगभग 110 किमी तथा काठगोदाम से रानीखेत तक की दूरी 84 किमी है। रानीखेत तक आप अपने प्राइवेट वाहन द्धारा आसानी से पहुंच सकते है। 

यहाँ की सड़क बड़े शहरों व राज्यों से अच्छी तरह से जुडी हुई है। यहाँ रुकने के लिए आपको अच्छे व मध्यम स्तर के होटल आसानी से मिल जायेंगे परन्तु गर्मियों के मौसम व छुट्टियों के समय यहाँ के होटल फुल रहते है जिस कारण आपको पहले से ही होटल की बुकिंग करा लेनी चाहिए।

How to reach Ranikhet by Air in Hindi: अगर आप हवाई जहाज द्वारा रानीखेत आना चाह रहे है तो आपको यहाँ से 115 किमी की दूरी पर स्थित पंतनगर हवाई अड्डे तक आना होता है

पन्तनगर हवाई अड्डे के बाहर से आप प्राइवेट टैक्सी अथवा उत्तराखंड परिवहन की बस द्वारा यहाँ तक आसानी से पहुँच सकते हैपंतनगर से रानीखेत पहुँचने में आपको 3 घण्टे तक का समय लग जाता है

Related Posts

3 comments

Leave a Comment