Home Tourist places of Uttarakhand Best 6 Things to do in Auli in Hindi

Best 6 Things to do in Auli in Hindi

by Pankaj Pant
3 comments
The-Secrets-That-You-Shouldn’t-Know-About-“Auli”

Top 6 Reasons Why People Secretly love Auli

Best 6 things to do in Auli

औली में किये जाने वाले साहसिक एवं मनोरंजक कार्य

औली एक खूबसूरत व शानदार पर्यटक स्थल है जो चारो और से विशाल पर्वतो, घाटियों तथा घने जंगलो से घिरा हुआ है आप औली भ्रमण के दौरान कई प्रकार के साहसिक व मनोरंजक खेलो का आनंद ले सकते है यहाँ होने वाले मुख्य साहसिक गतिविधियों में स्कीईंगपैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग जैसे कई साहसिक व मनोरंजक खेलो का आनन्द ले सकते है (औली के बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट पढ़े)

Best 6 things to do in Auli in Hindi

औली में ले रोपवे का आनन्द
Best 6 things to o in Auli in Hindi
Ropway in Auli

1- Enjoy Ropeway of Auli in Hindiऔली यात्रा के दौरान आप यहाँ मौजूद रोपवे का आनंद ले सकते है जो लगभग 4.5 किमी लम्बा है तथा 10,000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है ये रोपवे भारत में स्थित गुलमर्ग के बाद एशिया में दूसरे स्थान पर काबिज सबसे लम्बा रोपवे है यह रोपवे जोशीमठ से शुरू होकर औली तक जाता है जिसमे बैठकर आप औली में स्थित हिमालय पर्वत की विस्तृत श्रंखला तथा पूरे औली की खूबसूरती को करीब से देख सकते है

वही औली में भी एक रोपवे मौजूद है जो GMVN से औली तक जाती है तथा लगभग 800 मीटर लम्बी हैजोशीमठ से शुरू होकर औली तक रोपवे पर जाने के लिए आपको 1,000 रुपया की कीमत का टिकट लेना पड़ता है जो आप जोशीमठ से खरीद सकते है इस पूरी यात्रा में आपको 25 मिनट तक का समय लग जाता है वही GMVN से औली तक का किराया 500 रुपए है ये फ्लाइट हर 15-से 20 मिनट के अंतराल पर चलती है

औली में ले स्कीइंग का मजा
best 6 things to do in Auli in Hindi
Skiing in Auli

2- Skiing in Auli in Hindiस्कीइंग औली में होने वाली प्रमुख साहसिक गतिविधियों में से एक है जहाँ स्कीइंग का शौक रखने वाले पर्यटक हर साल सैकड़ो की संख्या में यहाँ आते है तथा स्कीइंग का आनंद लेते है यहाँ हर साल स्कीइंग की प्रतियोगिताओ भी होती है जिसमे सैकड़ो देशी विदेशी पर्यटक भाग लेते है 

स्कीइंग के लिए यहाँ पर कृत्रिम झील भी बनाई गई है जिसमे फ्रांस निर्मित मशीने लगाई गई है जब कभी औली में बर्फवारी नहीं होती है तब इन मशीनों की सहायता से ही इस कृत्रिम झील के पानी को कृत्रिम बर्फ में बदल दिया जाता है जिसमे स्कीइंग की प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाया जाता है

इस कृत्रिम झील को 2010 के दौरान बनवाया गया था स्कीइंग प्रतियोगिताओ को देखने हेतु यहाँ पर सात जगहों पर ग्लॉस हाउस बनाये गये है जहाँ से स्कीइंग जैसे खेलो को देखा जा सकता है।

औली में ले ट्रैकिंग का मजा 
Secrets you must know About 11 Best Places near Auli

3- Trekking in Auli in Hindi: ट्रैकिंग भी औली में किया जाने वाला प्रमुख साहसिक गतिविधियों में से एक है (औली के अन्य पर्यटक स्थलो के बारे में जानने के लिए ये पढ़े)  औली की सुन्दर व शान्त वादियों में दोस्तों के साथ ट्रैक करते हुए जाना भी जीवन में कभी न भुलाये जाने वाला पल है

यहाँ का शान्त वातावरण तथा हरी भरी वादियों में प्रकर्ति के बीच रहना किसी सपने के पूरा होने जैसा है। औली में मौजूद प्रमुख ट्रैक्स निम्न है

(i) Auli – Gurson Bugyal Trek (The heaven of Uttarakhand): औली में स्थित मुख्य ट्रैक में औली से गुरसों बुग्याल ट्रैक (Auli to Gurson Bugyal Trek) है जो गर्मियों के दौरान अलग-अलग रंगो से ढक जाता है ट्रैक के दौरान आप हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों को भी करीब से देखने का आनन्द ले सकते है

गुरसों बुग्याल की औली से कुल दूरी लगभग 3 किमी है जहाँ तक जाने में आपको 5 से 6 घंटे तक का समय लग जाता है ट्रैक के दौरान रास्ते में आपको ओक, देवदार और कोनिफर के घने जंगल दिखाई पड़ते है जो इस ट्रैक की शोभा को और अधिक बढ़ा देते है

गुरसों बुग्याल में रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है यहाँ जाने वाले ट्रैकर्स सुबह जाकर शाम तक वापस औली लौट आते है यदि आप वहाँ रुकना चाहते है तो आपको अपने साथ टेंट व खानेपीने की सारी सामग्री साथ ले जाने की आवश्यक्ता होती है यहाँ आप टेंट लगाकर रात्रि निवास कर सकते है रात को तारो के बीच रहने में भी ट्रैकर्स को अलग ही आनंद की प्राप्ति होती है

औली में ले वन्यजीव का आनन्द
6-Things-to-do-in-Auli-in-Hindi

4- Enjoy Wildlife in Auli: औली भ्रमण के दौरान आप वाइल्ड लाइफ (Wildlife in Auli) जीवन का भी भरपूर आनंद ले सकते है यहाँ कई घने और विशाल जंगल है जहाँ तरह तरह की जड़ी बूटियों (Flora and Fauna) के साथ ही आप कई विलुप्त प्रायः जीव जन्तुवो को देखने का भी आनंद ले सकते है

नंदा देवी नेशनल पार्क यहाँ का मुख्य पर्यटक स्थल है जहाँ वन्य जीव प्रेमी भ्रमण हेतु जा सकते है नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क देश मे स्थित दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी है जिसको यूनेस्को द्वारा भी संग्रहित किया गया है

इस पार्क में कई लुप्त प्रायः जीव जैसे स्नो लेपर्ड, हिमालयन मस्क डियर, काळा भालू जैसे जानवर देख सकते है वही इस पार्क के अंदर नंदा देवी सेंचरी भी घूमने का आनंद ले जा सकते है नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ (Distance between Joshimath to Nanda Devi National Park) से लगभग 18 किमी दूरी पर स्थित है

औली में ले बर्फवारी का आनन्द 
Snowfall in Auli

5- Enjoy Snowfall in Auli: बर्फवारी औली में पर्यटकों के आने का मुख्य आधार है यहाँ भारी मात्रा में बर्फवारी होती है हर साल हजारो सैलानी औली में बर्फवारी देखने पहुंचते है बर्फवारी होने के कारण यहाँ पर स्कीइंग मुख्य मनोरंजक गतिविधियों में से एक बन गया है यहाँ पर बर्फवारी होने के बाद कई स्कीइंग की प्रतियोगिताएं होती है जिसमे हिस्सा लेने हेतु कई देशी विदेशी पर्यटक हर साल यहाँ पहुंचते है तक इन खेलो में शरीक होते है

औली में ले शॉपिंग का आनन्द
Harsil “The Valley of Dreams”
Shopping-in-Harsil

6- Shopping in Auli: लगभग प्रत्येक हिल स्टेशन की भांति यहाँ पर भी मॉल रोड (Mall Road in Auli) स्थित है जहाँ आप शॉपिंग करने का आनंद उठा सकते है। (औली के मुख्य रेस्टोरेंट व होटल्स के बारे में जानने के लिए ये पोस्ट पढ़े।) यहाँ औली के आसपास के लोकल सामने की मांग अधिक रहती है तथा पर्यटक भी यहाँ का सामान ही अपने साथ ले जाना ज्यादा पसंद करते है।

यहाँ आप मुख्य रूप से गर्म कपडे, शॉल, जैकेट, यहाँ के ताजे फलो से बने जूस, शर्बत तथा आचार को अपने साथ ले जा सकते है यहाँ के राजमा और सेब भी बहुत स्वादिष्ट होते है जिन्हे पर्यटक अपने साथ ले जाना कभी नहीं भूलते है यहाँ के सेब तथा राजमा उच्च गुडवत्ता वाले होते है जिनका निर्यात विदेशो तक को किया जाता है

Related Posts

3 comments

How to go Auli by Train, Air or by Road - औली कैसे पहुँचे December 15, 2020 - 3:17 pm

[…] Tourist places of Uttarakhand […]

Reply
Facts About Best Time To Visit Auli Everyone Should Know - औली कब जाये December 15, 2020 - 6:17 pm

[…] Tourist places of Uttarakhand […]

Reply

Leave a Comment