Home Tourist places of Uttarakhand 5 Best Hotels in Mussoorie

5 Best Hotels in Mussoorie

by Pankaj Pant
2 comments

5 Best Hotels in Mussoorie

मसूरी के प्रमुख होटल

मसूरी में ऐसे कई होटल, गेस्ट हॉउस व लॉज है जिन में आप मसूरी यात्रा के दौरान रह सकते है। ये होटल्स आपको घर जैसे रहने का अनुभव प्रदान करते है। मसूरी के प्रमुख होटल्स में J.W Marrioot Hotel, The Savoy 

Hotel,  Jaypee Residency, Sterling Hotel, Hotel Pacific, Honeymoon Inn  आदि है जिनमे आप रात्रि विश्राम हेतु रुक सकते है 

ये होटल्स आपको घर जैसी सुविधाएं प्रदान करते है इन होटल्स में आपको Restaurant, Bar, Wi -Fi, Laundary आदि की सुविधाएँ भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। मसूरी के प्रमुख होटल निम्न है

J.W Meriott Hotel, Mussoorie

J.W Marrioot Hotel: J.W Marrioot Hotel मसूरी के सबसे खूबसूरत व प्रमुख होटल्स में से एक है जहाँ से आप हिमालय का खूबसूरत नजारा देख सकते है यह होटल मसूरी के सिटी सेंटर से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित है

इस होटल में आपको Wi Fi, Laundary, Swimming Pool, Bar Indoor Games की सुविधा मिलती है वही यहाँ का प्रति रात्रि किराया लगभग 15,000 से शुरू होकर 20,000 तक का होता है

होटल आपको फ्री कार पार्किंग की सुविधा भी प्रदान करता है होटल के अंदर कई रेस्टॉरेंट भी बनाये गए है जहाँ आप भारतीय खाने के साथ साथ Chinese, Japanese, Thai Italion भोजन का आनंद भी ले सकते है

Jaypee-Residency-Mussoorie
Jaypee Residency, Mussoorie

Jaypee Residency Hotel: Jaypee Residency Hotel मसूरी के सबसे खूबसूरत व प्रमुख होटल्स में से एक है जहाँ से आप हिमालय पर्वत की खूबसूरती का अध्भुत नजारा देख सकते है

यह होटल मसूरी के सिटी सेंटर से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित है इस होटल में आपको वाई-फाई, लौंडरी, स्विमिंग पुल, बार व इंडोर खेलो की सुविधा भी मिलती है यहाँ इंडोर खेलो में आप गोल्फ, बास्केटबॉल, बिलियर्ड्स, जिम व स्पा का भी आनंद ले सकते है

इस होटल में प्रति रात्रि किराया लगभग 10,000 से शुरू होता है होटल आपको फ्री कार पार्किंग की सुविधा भी प्रदान करता है होटल के अंदर खूबसूरत रेस्टॉरेंट भी बनाया गया है जहाँ आप भारतीय खाने के साथ साथ Chinese, Japanese, Thai Italion भोजन का आनंद भी ले सकते है मसूरी का प्रमुख पर्यटक स्थल मसूरी लेक(Mussoorie Lake) यहाँ से 6 किमी की दूरी पर स्थित है

Hotel Sterling Mussoorie

Hotel Sterling: Hotel Sterling मसूरी के प्रमुख होटल्स में से एक है जहाँ से आप हिमालय पर्वत की खूबसूरती व

पूरी दून घाटी का अध्भुत नजारा देख सकते है यह होटल मसूरी के सिटी सेंटर से लगभग 2 किमी की दूरी पर 

स्थित है इस होटल में आपको वाई-फाई, लौंडरी, स्विमिंग पुल, बार व इंडोर खेलो की सुविधा भी मिलती है आप

इस होटल में जिम तथा स्पा का भी आनंद ले सकते है 

होटल आपको फ्री कार पार्किंग की सुविधा भी प्रदान करता है होटल के अंदर रेस्टॉरेंट भी बनाया गए है जहाँ आप

भारतीय खाने के साथ Chinese, Japanese, Thai Italion भोजन का आनंद भी ले सकते है इस होटल में प्रति रात्रि

किराया लगभग 3,500  से शुरू होता है आप शहर की भीड़भाड़ से कुछ समय दूर रहकर आप शांति में Barbeques

Night Dance Classes का आनंद ले सकते है

Imperial-Square
Imperial-Square

The Imperial Square Hotel: The Imperial Square Hotel मसूरी के प्रमुख होटल्स में से एक है जो मसूरी के 

लाइब्रेरी चौक के पास है यह एक 2 सितारा होटल है जिसके आस पास कई सारी दुकाने व स्टाल्स मौजूद है इस 

होटल में आपको वाई-फाई, लौंडरी, बार व इंडोर खेलो की सुविधा भी मिलती है

आप इस होटल में जिम का भी आनंद ले सकते है होटल आपको फ्री कार पार्किंग की सुविधा भी प्रदान करता है होटल के अंदर रेस्टॉरेंट भी बनाया गए है जहाँ आप भारतीय खाने के साथ साथ Chinese, Japanese, Thai Italion भोजन का आनंद भी ले सकते है इस होटल में प्रति रात्रि किराया लगभग 7,500  से शुरू होता है

Harsil “The Valley of Dreams”
Hotels of Harsil

Fortune The Savoy Hotel: Fortune The Savoy Hotel मसूरी के प्रमुख होटल्स में से एक है जो मसूरी के मॉल रोड में स्थित है यह होटल लगभग 100 वर्ष पुराना है जो मसूरी के सिटी सेंटर से लगभग 1 किमी की दूरी पर स्थित है इस होटल में आपको वाई-फाई, लौंडरी, स्विमिंग पुल, बार, स्पा व इंडोर खेलो की सुविधा भी मिलती है आप इस होटल में जिम तथा स्पा का भी आनंद ले सकते है

होटल आपको फ्री कार पार्किंग की सुविधा भी प्रदान करता है होटल के अंदर रेस्टॉरेंट भी बनाया गए है जहाँ आप

भारतीय खाने के साथ Chinese, Japanese, Thai Italion भोजन का आनंद भी ले सकते है इस होटल में प्रति रात्रि

किराया लगभग 9,000 से शुरू होता है

यहाँ से मसूरी के पर्यटक स्थल मसूरी एडवेंचर पार्क 5 मिनट में पंहुचा जाया जा सकता है वही गन हिल कार केबल व स्नो व्यू 

पॉइंट 1 मील की दूरी पर स्थित है

Dolina-Retreat-Homestay
Dolina-Retreat-Homestay

The Dolina Retreat: Dolina Retreat मसूरी में स्थित एक शानदार विला है जहाँ पर्यटक रात्रि विश्राम हेतु रुक सकते है यह विला घने जंगलो से घिरा हुआ है जिसके चारो तरफ घने देवदार के वृक्ष है

यह विला समुद्र तल से 6,000 फ़ीट की ऊंचाई पर है व 1.5 एकड़ में फैला हुआ है जहाँ से पर्यटक चारो तरफ फैले

पहाड़ो का अध्भुत नजारा देख सकते है ये विला मसूरी में स्थित हाथीपांव के नजदीक ही बना हुआ है जो सिटी 

सेंटर से लगभग 15 किमी की दूरी पर है

विला में आपको अत्याधुनिक चीजे दिखाई पड़ती है वही आपको विला मे कमरे के साथ किचन की सुविधा भी मिलती है जहॉ आपको इलेक्ट्रिक हीटर मिलता है जिस में आप अपना मनपसंद का खाना बना सकते है वही विला में आपको अलग-अलग किस्म के व्यंजन Chinese, Japanese, Thai व Italion भी खाने को मिलते है जो निपुण शेफों के द्वारा बनाया जाते है

इस विला में अलग अलग किस्म के कॉटेजेस है जिसका किराया भी भिन्न है यहाँ का किराया प्रति रात्रि लगभग 

7,500 से शुरू होकर 14,000 तक है

Related Posts

2 comments

Leave a Comment