Home Tourist places of Uttarakhand Mussoorie Weather

Mussoorie Weather

by Pankaj Pant
0 comment
A place located in the district Kinnaur of Himachal Pradesh, which is very famous among nature and religious lovers, where millions of tourists from abroad come to visit every year and experience peace as well as spirituality. This is the place where Lord Shiva Sit on your own, know about the famous Kinnar Kailash trek of Himachal. http://hindi.worldtravelfeed.com/kinner-kailash-home-of-lord-shiva

Mussoorie Weather


मसूरी का तापमान

Mussoorie Weather: मसूरी का तापमान: मसूरी आप साल के किसी भी मौसम में जा सकते है। यहाँ का मौसम साल भर खुशनुमा बना रहता है यहाँ पर गर्मियों में थोड़ी गर्मी जरूर होती है परन्तु सुबह व शाम को मौसम बहुत ही खुशनुमा रहता है।

वैसे सितम्बर से जून तक का मौसम यहाँ आने के लिए सबसे अच्छा रहता है। यहाँ पर बारिश के दौरान आने से 

बचना चाहिए क्योकि बारिश आने के दौरान यहाँ की सडको पर लैंड स्लाइड का खतरा रहता है। 

wEATHER-OF-RANIKHET-IN-HINDI
Monsoon-in-Ranikhet

Mussoorie in Summer: गर्मियों में मसूरी का तापमान: मसूरी का मौसम साल भर ही खुशनुमा रहता है फिर भी मार्च से जून व सितम्बर से नवंबर तक के महीने मसूरी घूमने के लिहाज से सबसे अच्छे माने जाते हैइन महीनो के दौरान पूरा मसूरी पर्यटकों और शादी हुए नए जोड़ो से भरा रहता हैयहाँ मुख्यतः गर्मियों का मौसम मार्च से लेकर जून तक का होता है इस दौरान यहाँ का तापमान अधिकतम 30 डिग्री तक का रहता है

Winter-in-Mussoorie
Winter in Mussoorie

Mussoorie in Winters: सर्दियों में मसूरी का तापमान: मसूरी में अमूमन सर्दियो की शुरुवात नवंबर से हो जाती है जो फ़रबरी अंत तक रहती हैइस दौरान यहाँ अत्यधिक मात्रा में ठण्ड होती है व भारी मात्रा में बर्फवारी भी होती है जिसे देखने दूर-दूर से पर्यटक मसूरी पहुंचते है

ठण्ड से बचने के लिए पर्यटकों को अपने साथ गर्म कपडे रखने व पहनने की सलाह दी जाती हैइन महीनो के 

दौरान यहाँ का तापमान भी 0 डिग्री से नीचे चला जाता है

Monsoon-in-Mussoorie

Mussoorie in Monsoon: मानसून में मसूरी का तापमानमसूरी में बारिश के मौसम की शुरुवात जून से हो

जाती है जो सितम्बर तक चलती हैइस दौरान यहाँ भारी मात्रा में बारिश पड़ती है जिसके कारण मसूरी में पहाड़ो

के गिरने व भूस्खलन की घटनाये भी होती रहती हैइसी कारण पर्यटकों को मानसून सीज़न में संभलकर जाने की

सलाह दी जाती है

Related Posts

Leave a Comment